Delhi Police: गाजियाबाद में नकली दवाओं की फैक्ट्री का पर्दाफाश, मालिक समेत 2 आरोपी गिरफ्तार
Delhi Police: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने छापेमारी करके नकली दवाओं की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नकली दवा बनाने वाली फैक्ट्री का किया पर्दाफाश।
Delhi Police: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली दवाओं की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि इस फैक्ट्री में स्किन से जुड़ी बीमारियों की नकली दवाएं बनाई जा रही थीं। इन दवाओं की सप्लाई नॉर्थ इंडिया में की जाती थीं, जिसकी वजह से लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि दिल्ली और आसपास के एरिया में नकली दवाओं व्यापार किया जा रहा है। क्राइम ब्रांच द्वारा मामले की जांच करने पर पता लगा कि गाजियाबाद के लोनी में नकली दवाएं बनाने वाली फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है, जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर फैक्ट्री में छापेमारी कर दी। छापेमारी के दौरान टीम ने मौके से स्किन रोगों से जुड़ी बड़ी संख्या में नकली दवाएं, भारी मात्रा में कच्चा माल, दवाएं बनाने की मशीनें, लेबल और नामी कंपनियों जैसी दिखने वाली पैकेजिंग को बरामद किया है।
आरोपियों से होगी पूछताछ
जांच में सामने आया है कि फैक्ट्री में तैयार की गई नकली दवाएं दिल्ली के सदर बाजार समेत कई बड़े बाजारों में सप्लाई हो की जा रही थीं। वहीं क्राइम ब्रांच ने सदर बाजार में भी कार्रवाई करते हुए नकली दवाओं को जब्त किया है। पुलिस का कहना है कि यह नेटवर्क काफी लंबे वक्त से चलाया जा रहा था, इससे जुड़े लोग काफी लंबे वक्त से मुनाफा कमा रहे थे।
पुलिस के मुताबिक जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें से एक फैक्ट्री का मालिक और दूसरा आरोपी दवाओं की सप्लाई में शामिल था। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में लगी हुई है, ताकि इस रैकेट से जुड़े पूरे नेटवर्क के बारे में पता लगाया जा सके।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।