Delhi Live News Today 11 July 2025: दिल्ली-एनसीआर की लेटेस्ट ब्रेकिंग ख़बरें 'एक नजर' में पढ़ें
Delhi-NCR Live News Today, 11 July 2025: अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं और यहां होने वाली घटनाओं, वारदातों आदि के बारे में जानना चाहते हैं, तो यहां से खबरों को लाइव देख सकते हैं और यहां से संक्षेप में भी खबरें पढ़ सकते हैं।
दिल्ली-एनसीआर की ताजा खबरें।
Delhi-NCR Live News Today, 11 July 2025: दिल्ली में राजनीति, क्राइम, सरकारी योजनाओं, ट्रेन, मेट्रो आदि से जुड़ी खबरें आपको एक क्लिक में यहां मिल जाएंगी। इसके अलावा गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद जैसे शहरों की लेटेस्ट खबरें देख सकते हैं। यहां आपको हेल्थ, क्राइम, अस्पताल, सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं, पर्यटन स्थल आदि से जुड़े टॉपिक के बारे में भी आप संक्षेप में पढ़ सकते हैं। 'खबर एक नजर' का ये सिलसिला शुरू करने के लिए नीचे की तरफ से स्क्रॉल करें।
नोएडा-ग्रेटर नोएडा को कनेक्ट करने वाले एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक का बहुत दबाव पड़ रहा है। इसके कारण दूसरा एक्सप्रेसवे बनाने की तैयारी है। पढ़ें पूरी खबर
कांवड़ियों की सुविधा के लिए गाजियाबाद में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। शुक्रवार रात 10 बजे से कई रास्तों पर भारी वाहनों की आवाजाही को बंद कर दिया जाएगा। यहां क्लिक करके पढ़ें, कौन-से रहेंगे बंद और कौन से खुले
दिल्ली की मुनक नहर पर एलिवेटेड रोड बनाने की तैयारी है। ये एलिवेटेड रोड बवाना और इंद्रलोक के बीच बनेगा। इससे रोजाना लाखों लोग सफर कर सकेंगे। विस्तार से पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली के सदर बाजार इलाके में तीन इमारतें देर रात को गिर गईं। जहां पर इमारतें गिरीं, वह एरिया दिल्ली मेट्रो के टनल निर्माण के प्रभाव क्षेत्र में आता है। इस पर DMRC ने सफाई दी है। पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली में पिछले दिनों में हुई बारिश ने एक बार फिर नगर प्रशासन के जलभराव रोकने के इंतजाम के दावों की पोल खोल दी। इस जलभराव को लेकर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गहरी नाराजगी जताई है। सीएम गुप्ता ने शुक्रवार को दिल्ली सचिवालय में दोपहर 12 बजे एक बैठक बुलाई। बैठक में दिल्ली सरकार के PWD मंत्री प्रवेश वर्मा और जल विभाग के अधिकारी शामिल हुए। सीएम ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। सीएम का कहना है कि ऐतिहासिक मिंटो रोड और ITO पर जब जलभराव नहीं हुआ, तो अन्य जगहों पर भी इसे रोका जा सकता है। मुख्यमंत्री का कहना है कि इन दोनों जगहों पर जलभराव रोकने का क्रेडिट प्रशासन के रणनीतिक प्रयासों को जाता है।
नोएडा पुलिस ने पिछले 48 घंटों के दौरान अलग-अलग इलाकों में अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान पुलिस के बदमाशों के साथ मुठभेड़ भी हुई, जिसमें 12 को गिरफ्तार किया गया है। एनकाउंटर में 6 अपराधी घायल भी हुए। उनके पास से कार, बाइक, कारतूस, पिस्तौल और कैश भी बरामद किया गया है।
फरीदाबाद के अलग-अलग इलाकों में बुलडोजर एक्शन जारी है। अब लकड़पुर में अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही जा रही है। वन विभाग ने 313 ऐसे निर्माणों को चिह्नित किया है, जो अवैध हैं। इन सबको नोटिस जारी किए गए हैं।
11 जुलाई से सावन का महीने शुरू होने के साथ ही कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है। इस दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए नमो भारत ट्रेन की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली पुलिस ने 9 साल से चकमा दे रहे एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है। 32 आपराधिक मामलों में शामिल परवेज आलम उर्फ पंडित की राजस्थान में डकैती के मामले में तलाश की जा रही थी। उसने दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी कई वारदातों को अंजाम दिया था। परवेज टैक्सी चालकों का अपहरण कर लेता था और उनकी हत्या करके गाड़ियां भी लूट लेता था। क्राइम ब्रांच ने परवेज को साकेत कोर्ट के पास से गिरफ्तार किया।
दिल्ली में अब व्यापारियों को फैक्टरी चलाने के लिए अलग से लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ेगी। उनके प्रॉपर्टी टैक्स की रसीद को ही वैलिड फैक्ट्री लाइसेंस माना जाएगा। पढ़ें पूरी डिटेल...