यात्रियों को नए साल का तोहफा: नोएडा डिपो से उत्तराखंड के 4 शहरों के लिए चलेंगी स्पेशल बसें, पढ़ें पूरी डिटेल

Noida Special Buses: नोएडा बस डिपो से उत्तराखंड के 4 शहरों के लिए स्पेशल बसें चलेंगी, ताकि नए साल के मौके पर यात्रियों को सुविधा मिल सके।

Updated On 2025-12-28 13:46:00 IST

नोएडा डिपो से चलेंगी स्पेशल बसें। 

Noida Special Buses: नए साल के मौके पर यात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि नोएडा बस डिपो से उत्तराखंड के प्रमुख 4 शहरों के लिए स्पेशल बसें शुरू की जाएंगी। इसे लेकर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) की तरफ से 30 दिसंबर से उत्तराखंड के हरिद्वार, देहरादून, कोटद्वार और हल्द्वानी के लिए एक्स्ट्रा बसों का संचालन किया जाएगा। यात्रियों को एक सप्ताह तक इन बसों की सुविधा दी जाएगी, ताकि नए साल पर उत्तराखंड जाने वाले यात्रियों को राहत मिल सके।

परिवहन निगम के अधिकारियों का कहना है कि नए साल के जश्न को देखते हुए काफी संख्या में लोग हरिद्वार, देहरादून, कोटद्वार और हल्द्वानी जाते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए इस बार भी बसों की संख्या को बढ़ा दिया गया है। मौजूदा समय में नोएडा और ग्रेटर नोएडा डिपो में करीब 305 बसों का संचालन किया जाता है, जिनमें से 188 बसें केवल नोएडा डिपो के अंदर आती है।

कैसे करेंगे टिकट बुक ?

नोएडा डिपो की सभी बसें साधारण और सीएनजी से चलती हैं। डिपो से प्रदेश के कई शहरों के लिए पहले से नियमित बस सेवाओं की सुविधा दी जा रही है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए सभी बसों में ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा की गई है। यात्री उत्तरप्रदेश निगम की ऑफिशियल वेबसाइट www.upsrtc.up.gov.in के माध्यम से टिकट बुक कर सकते हैं।

गौतमबुद्ध नगर के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार के मुताबिक, अभी नोएडा डिपो से हरिद्वार के लिए 4, कोटद्वार के लिए 4, देहरादून के लिए 1 और हल्द्वानी के लिए 1 बस नियमित रूप से चलाई जा रही है। लेकिन 30 दिसंबर से हर शहर के लिए 2 से 3 एक्स्ट्रा बसों को अस्थायी रूप से चलाया जाएगा। ताकि यात्रियों को किसी तरह की कोई समस्या ना हो।

ट्रेन यात्रियों के लिए बेहतर विकल्प

नोएडा डिपो की अपनी वातानुकूलित (AC) बसें नहीं है। AC बसों की सुविधा लेने वाले यात्रियों को दिल्ली या गाजियाबाद बस अड्डों से बस लेनी होगी। हरिद्वार, देहरादून, कोटद्वार और हल्द्वानी के लिए एसी बसें यहीं से चलाई जाती हैं, लेकिन ये नोएडा डिपो होकर नहीं गुजरती है। पर्वतीय इलाकों के लिए ज्यादातर ट्रेनें पहले ही फुल हो चुकी हैं, कुछ ट्रेनों में कम सीटें ही उपलब्ध हैं, ऐसे में जिन यात्रियों को टिकट नहीं मिली है, उनके लिए बसें बेहतर विकल्प हैं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News