Buildings Collapsed: दिल्ली मेट्रो की टनलिंग के कारण ढही 3 इमारतें? DMRC ने क्या कहा
Delhi Buildings Collapse: दिल्ली के सदर बाजार इलाके में तीन इमारतें देर रात को गिर गईं। जहां पर इमारतें गिरीं, वह एरिया दिल्ली मेट्रो के टनल निर्माण के प्रभाव क्षेत्र में आता है। इस पर DMRC ने सफाई दी है।
दिल्ली मेट्रो के टनलिंग की वजह से गिरी तीन इमारतें?
Delhi Buildings Collapse: दिल्ली के सदर बाजार में शुक्रवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। सदर बाजार के मिठाईपुल इलाके में देर रात तीन इमारतें ढह गई, जिसकी वजह से एक व्यक्ति की मलबे में दबने से मौत हो गई। इस हादसे से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। इन इमारतों में दुकान और और ऑफिस शामिल बताई जा रही हैं। बताया जा रहा है कि ये इमारतें जर्जर थीं, जिन्हें खाली करवा लिया गया था। वहीं, अब पता चला है कि जिस इलाके में इमारतें गिरी हैं, वो दिल्ली मेट्रो कॉरिडोर के लिए की जा रही टनलिंग प्रभाव क्षेत्र में आता है। उस एरिया के पास दिल्ली मेट्रो के जनकपुरी वेस्ट-आरके आश्रम मार्ग कॉरिडोर के लिए टनल बनाने का काम चल रहा है।
DMRC ने खाली कराई थी इमारतें
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन DMRC ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर पोस्ट के जरिए जानकारी देते बताया कि इस क्षेत्र में टनल का काम शुरू होने से पहले ही इन इमारतों को असुरक्षित घोषित कर दिया गया था। साथ ही DMRC ने इन इमारतों को खाली करा लिया था। DMRC के मुताबिक, 12 जून 2025 को इन इमारतों के मालिकों को नोटिस जारी कर बिल्डिंग खाली करने को कहा गया था। नोटिस में स्पष्ट किया गया था कि ये इमारतें बेहद जर्जर स्थिति में हैं। ऐसे में इन्हें खाली करना जरूरी है। इसके बाद इन सभी इमारतों को खाली भी करा लिया गया था।
सुरक्षा के लिए किए गए थे इंतजाम
DMRC ने बताया कि टनल का काम शुरू होने से पहले इस साइट पर खतरे को कम करने के लिए पुख्ता इंतजाम भी किए गए थे। इन इमारतों को स्थिर रखने के लिए सबसॉइल ग्राउटिंग और बाहरी सपोर्ट सिस्टम भी लगाए गए थे। हालांकि इसके बावजूद हादसे को टाला नहीं जा सका। DMRC ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस और NDRF की टीम के साथ मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया गया।
इस दुखद हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिसकी पहचान उत्तर प्रदेश के रहने वाले मनोज के रूप में हुई है। DMRC ने मृतक के परिजनों के लिए 5 लाख रुपए की अनुग्रह राशि की घोषणा की है। DMRC का कहना कि इस घटना की गहनता से जांच की जाएगी।