Delhi Crime: दिल्ली का प्रॉपर्टी डीलर चिल्लाता रहा, बदमाश बरसाते रहे डंडे, फायरिंग से भी धमकाया

जाकिर नगर निवासी प्रॉपर्टी डीलर ने बताया कि वह पार्क में सैर करने के बाद घर लौट रहा था। इस दौरान चार नकाबपोश बदमाश आए और बिना कुछ कहे डंडों से हमला करना शुरू कर दिया।

Updated On 2025-12-21 17:17:00 IST

दिल्ली के प्रॉपर्टी डीलर पर जानलेवा हमला। (प्रतीकात्मक तस्वीर) 

दक्षिणी दिल्ली में एक प्रॉपर्टी डीलर पर नकाबपोश बदमाशों द्वारा जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। इस हमले में प्रॉपर्टी डीलर को गंभीर चोटें लगी हैं। बताया जा रहा है कि लोगों ने प्रॉपर्टी डीलर को बचाने का प्रयास किया, लेकिन हमलावरों ने फायरिंग कर सबको पीछे कर दिया। इसके बाद बुरी तरह से पीटने के बाद मौके से फरार हो गए। बहरहाल, पुलिस ने फायरिंग की बात को खारिज कर दिया है, लेकिन पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दक्षिणी दिल्ली की न्यू फ्रेंडस कॉलोनी के अशोक पार्क से शनिवार सुबह 8.50 बजे सूचना मिली थी कि फायरिंग हुई है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो 48 वर्षीय शख्स घायल अवस्था में मिला। पूछताछ में उनकी पहचान नसुरुद्दीन निवासी जाकिर नगर के रूप में हुई। बताया कि वह पेशे से प्रॉपर्टी डीलर हैं।

उन्होंने बताया कि पार्क में सैर करने के बाद घर लौट रहे थे कि चार नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और बिना कुछ कहे लाठी के डंडों से पांव पर हमले करने शुरू कर दिए। उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मदद को आए, लेकिन हमलावरों ने पिस्तौल निकालकर दो फायरिंग कर सबको पीछे कर दिया।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित को पुलिस वैन में ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। उनकी टांगों में फ्रेक्चर होने की आशंका है, लेकिन डॉक्टरों ने पुष्टि की है कि उन्हें गोली नहीं लगी है। बहरहाल, इलाज जारी है, जैसे ही स्थिति ठीक रहेगी, उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

उधर, संबंधित जांच अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल की गहनता से जांच की गई। मौके से कोई भी खाली कारतूस बरामद नहीं हुआ है। बहरहाल, हमलावरों की पहचान के लिए सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही पीड़ित के भी बयान दर्ज किए जाएंगे। जांच अधिकारी ने कहा कि जो भी आरोपी हैं, जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे। 

Similar News