MCD Delhi: एमसीडी ने वायु प्रदूषण बढ़ाने वालों पर लिया एक्शन, वसूले 33.97 लाख रुपये

दिल्ली नगर निगम ने एक सप्ताह के भीतर 33.97 लाख रुपये का जुर्माना वसूला है, जो कि ग्रैप 4 की पाबंदियों का उल्लंघन करते पाए गए थे। पढ़िये पूरी रिपोर्ट...

Updated On 2025-12-21 15:58:00 IST

वायु प्रदूषण पर नकेल कसने के लिए एमसीडी भी गंभीर।  

देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आलम यह है कि सुबह और शाम ही नहीं बल्कि दोपहर के वक्त भी एक्यूआई खतरनाक श्रेणी में बना रहता है, जिस कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत महसूस होती है। विशेषकर रात के समय तो दिल्ली पूरी तरह से गैस चैंबर में तब्दील नजर आती है। ऐसे में एक तरफ जहां दिल्ली सरकार वायु प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के प्रयासों में जुटी है, वहीं दिल्ली नगर निगम ने भी ग्रैप 4 का उल्लंघन करने वाले लोगों पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

एमसीडी के एक अधिकारी ने बताया कि राजधानी में वायु प्रदूषण बढ़ने की वजह से समय-समय पर ग्रैप के विभिन्न चरण लागू किए गए। लोगों को जागरूक किया गया कि तय मापदंडों के अनुरूप वायु प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के प्रयासों में सहयोग करें। उन्होंने बताया कि ग्रैप की पाबंदियों का पालन न करने वालों के खिलाफ भी विशेष अभियान चलाया जा रहा है। नवंबर महीने में ऐसे कई लोगों के चालान किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले एक सप्ताह में 33.97 लाख रुपये की चालान राशि वसूली गई है। इस अवधि के दौरान 1792 निर्माण स्थलों का निरीक्षण कर 771 चालान जारी किए।

नवंबर में 1.5 करोड़ रुपये वसूले

अधिकारियों ने बताया कि ग्रैप 4 के नियमों का उल्लंघन करने पर नवंबर माह में 900 चालन किए गए और 1.5 करोड़ रुपये से अधिक की राशि वसूली गई। उन्होंने बताया कि एमसीडी ने द्वारका में एक बिल्डर पर 5 लाख रुपये का चालान लगाया गया। एक अन्य बिल्डर पर भी भारी भरकम जुर्माना लगा है। अधिकारियों ने बताया कि श्रमिकों और ठेकेदारों को जीआरएपी मानदंडों और धूल नियंत्रण उपायों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। सभी से अपील है कि तय निर्देशों का पालन करें अन्यथा जुर्माना भरना पड़ सकता है।

Similar News