दिल्ली वायु प्रदूषण: वीरेंद्र सचदेवा ने सौरभ भारद्वाज को बताया 'सुपरमैन', AAP पर कसा तंज

दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सौरभ भारद्वाज पर निशाना साधा । उन्होंने कहा कि नौटंकी करना बंद कर दे।

Updated On 2025-12-21 19:30:00 IST

वीरेंद्र सचदेवा ने सौरभ भारद्वाज पर साधा निशाना 

Politics: भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बढ़ते प्रदूषण को लेकर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है। वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि जब वह लोग सत्ता में थे, तब उनसे प्रदूषण संभाला नहीं गया। आज जब उन्हें दिल्ली की जनता ने नकार दिया, तो अब उपहास कर रहे हैं। अच्छा होगा कि वह ऐसा न करके सरकार को उसका काम करने दें।

इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग दिल्ली की पूर्व सरकार और पंजाब की मौजूदा सरकार की लापरवाही का नतीजा भुगत रहे हैं। उन्होंने रविवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि सौरभ भारद्वाज प्रदूषण जैसे गंभीर मुद्दे पर सुपरमैन की तरह से उपहास करने का काम कर रहे हैं, जो कि बहुत ही ज्यादा निंदनीय काम है। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली के जो हालात हैं उसके लिए अरविंद केजरी की सरकार और पंजाब में आम आदमी पार्टी की मौजूदा सरकार जिम्मेदार है।

उन्होंने आगे कहा कि जब सौरभ केजरीवाल की सरकार में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री थे। तब इन्होंने लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने का काम किया। दिल्ली में इनकी लगभग 10 साल तक सरकार रही लेकिन यह लोग प्रदूषण को कंट्रोंल करने में असफल रहे। बीजेपी नेता ने आगे कहा कि जब वह दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री थे तब दिल्ली के सरकारी अस्पताल में नकली दवाओं को बांटने का मामला सामने आया था। इनके समय में मोहल्ला क्लीनिक तो घोटालों का केंद्र बन गए थे।

उन्होंने आगे कहा जब यह लोग दिल्ली सरकार में थे तब प्रदूषण पर कंट्रोल तो कर नहीं पाए और आज जब विपक्ष में तो उस पर उपहास कर रहे हैं। वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि यह लोग ऐसा करके जनता में अपनी छवि को खराब करने का काम कर रहे हैं। बेहतर यही होगा कि गंभीरतापूर्वक काम करना शुरू कर दें और नौटंकी करना बंद कर दें । वहीं दिल्ली सरकार को प्रदूषण के रोकथाम पर काम करने दें।

Tags:    

Similar News