हत्या करके लूट लेता था कार, 32 मामलों का आरोपी अरेस्ट
दिल्ली पुलिस ने 9 साल से चकमा दे रहे एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है। 32 आपराधिक मामलों में शामिल परवेज आलम उर्फ पंडित की राजस्थान में डकैती के मामले में तलाश की जा रही थी। उसने दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी कई वारदातों को अंजाम दिया था। परवेज टैक्सी चालकों का अपहरण कर लेता था और उनकी हत्या करके गाड़ियां भी लूट लेता था। क्राइम ब्रांच ने परवेज को साकेत कोर्ट के पास से गिरफ्तार किया।
Update: 2025-07-11 05:12 GMT