Student Suicide: ग्रेटर नोएडा में 10वीं की छात्रा पर AI चीटिंग का आरोप...8वीं मंजिल से कूदकर दी जान
Greater Noida Student Suicide: ग्रेटर नोएडा में छात्रा ने एग्जाम में AI इस्तेमाल के आरोप में टीचर की डांट के बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
ग्रेटर नोएडा में 10वीं की छात्रा ने की आत्महत्या। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Greater Noida Student Suicide: ग्रेटर नोएडा में 10वीं क्लास में पढ़ने वाली एक छात्रा ने बिल्डिंग के 8वें फ्लोर से कूदकर आत्महत्या कर ली। ऐसा कहा जा रहा है कि प्री -बोर्ड परीक्षा के दौरान छात्रा ने AI का इस्तेमाल किया था, जिसे लेकर टीटर ने उसे डांटा था, इसी बात से आहत होकर छात्रा ने आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठाया है। इस मामले में मृतका के पिता ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाकर FIR दर्ज करने की मांग उठाई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, छात्रा के पिता ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उनके 3 बच्चे हैं। उनकी सबसे बड़ी बेटी 10वीं क्लास में पढ़ती है। एग्जाम के दिन उनकी बेटी अनजाने में अपना मोबाइल फोन स्कूल ले गई थी। परीक्षा के दौरान निरीक्षक ने उसे पकड़ लिया था, जिसके बाद उसे डांटा गया था। मामले को लेकर छात्रा की क्लास टीचर को सूचित किया गया, जिसके बाद छात्रा को प्रिंसिपल के पास ले जाया गया।
पिता के मुताबिक प्रिंसिपल ने उन्हें और पत्नी को स्कूल बुला लिया। माता-पिता के स्कूल पहुंचने के बाद सबके सामना छात्रा को डांटा गया। मृतका के पिता का आरोप लगाया है कि सभी की मौजूदगी में शिक्षकों और प्रिंसिपल ने छात्रा को लगातार डांटा और अपमानित किया। इसके साथ ही टीचर्स ने उन्हें लापरवाह तक कह डाला।
पिता का कहना है कि टीचर की डांट का उनकी बेटी की मानसिक स्थिति पर बहुत बुरा असर पड़ा, और उनकी बेटी इस घटना के बाद से काफी डर गई थी, जिसकी वजह से छात्रा ने आत्महत्या कर ली। छात्रा के पिता का कहना है कि उनकी बेटी ने 23 दिसंबर को 8वें फ्लोर पर स्थित फ्लैट से छलांग लगा ली थी।
प्रिंसिपल ने आरोपों को बताया गलत
पुलिस के मुताबिक स्कूल प्रिंसिपल ने इन आरोपों को गलत बताया है। उनका कहना है कि छात्रा को केवल नियमों के बारे में समझाया गया था। इसके अलावा उसे बताया गया था कि बोर्ड एग्जाम में नकल करने पर 5 साल का बैन लग सकता है। स्कूल प्रशासन का कहना है कि छात्रा के साथ किसी तरह का गलत व्यवहार नहीं किया गया।
छात्रा का मोबाइल जब्त करके उसे CBSE परीक्षा नियमों के अनुसार डांटा गया था। वहीं छात्रा के पिता ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने को लेकर BNS धारा 108 के तहत FIR दर्ज करने की मांग उठाई है। हालांकि पुलिस अब इस मामले में पता लगाने की कोशिश कर रही है कि छात्रा पर सच में मानसिक दबाव डाला गया था या केवल परिस्थितियों की वजह से छात्रा ने आत्महत्या की है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।