Delhi Police: एटीएम लूटने वाला 'किंगपिन' चढ़ा दिल्ली पुलिस के हत्थे, हत्या प्रयास के भी आरोप

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, एटीएम उखाड़कर लूट करने वाले वांछित अपराधी को नूंह से अरेस्ट किया गया है। उसके खिलाफ 10 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या प्रयास के मामले भी शामिल हैं।

Updated On 2025-12-27 16:16:00 IST

दिल्ली पुलिस ने एटीएम लूटने वाले गिरोह के सरगना को किया अरेस्ट। 

देश के अलग-अलग हिस्सों से बैंकों के एटीएम उखाड़ने वाले शातिर अपराधी को दिल्ली पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। आरोपी को हरियाणा के मेवात क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान मुबारक अली उर्फ मुब्बा के रूप में हुई है। आरोपी से पूछताछ जारी है। पूछताछ में एटीएम उखाड़ने समेत कई अन्य वारदातों के भी खुलासा होने की उम्मीद है।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, 6 फरवरी 2025 को वजीराबाद में एटीएम उखाड़ने की घटना सामने आई थी। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि आरोपियों ने बैंक के सीसीटीवी पर भी पेंट पोत दिया ताकि उनके चेहरे कैद न हो सके। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई।

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने तीन दिन के भीतर ही नूंह से दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि मुबारक अली ने एटीएम उखाड़ने की योजना बनाई थी। एटीएम उखाड़ने के बाद नूंह गए और राशि निकाल ली। पुलिस ने बताया कि एटीएम में उस वक्त 29.12 लाख रुपये थे। आरोपियों की निशानदेही पर एक बोरवेल से राशि का कुछ हिस्सा बरामद कर लिया गया। साथ ही, एटीएम भी बरामद किया गया।

पुलिस ने बताया कि मुबारक अली की तलाश की गई, लेकिन लगातार लोकेशन बदलता रहा। लगातार तकनीकी निगरानी और खुफिया जानकारी जुटाने के बाद पता चला कि वह महाराष्ट्र से राजस्थान की ओर जा रहा है। कई राज्यों में उसका पीछा करने के बाद आखिरकार क्राइम ब्रांच ने उसे मेवात से काबू कर लिया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी अली आदतन अपराधी है। अंदेशा है कि उसने देश के अलग-अलग हिस्सों में भी एटीएम उखाड़ने की घटनाओं को अंजाम दिया। वो गैंग बनाता, एटीएम लूटता, इसके बाद लूट के पैसे लेकर फरर हो जाता। पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान पता चला कि आरोपी अली के खिलाफ दिल्ली के अलावा राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में एटीएम चोरी, हत्या प्रयास समेत कम से कम 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद आरोपी से कई अन्य वारदातों के खुलासा होने की उम्मीद है।

Similar News