Delhi Murder: दिल्ली के पांडव नगर में बीड़ी को लेकर 28 साल के युवक की पीट-पीटकर हत्या, नाई गिरफ्तार
Delhi Murder Case: दिल्ली में बीड़ी को लेकर एक युवक की पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दिल्ली में बीड़ी को लेकर युवक की हत्या। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Delhi Murder Case: दिल्ली के पांडव नगर इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आज यहां 17 दिसंबर बुधवार को एक शख्स की बीड़ी को लेकर हुए विवाद में बेरहमी से पिटाई की गई, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। फिलहाल पुलिस ने इस हत्या में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ करके पूरे मामले का पता लगाया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,मृतक की पहचान 28 साल के दीपक के तौर पर हुई है। आरोपी का नाम मनोज बताया जा रहा है, जिसकी उम्र 32 साल है और वह पेशे से एक नाई है। पुलिस का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि शशि गार्डन इलाके में बस स्टैंड रोड के पास दीपक घायल अवस्था में पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दीपक कोलाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया।
माथे-सिर पर गंभीर चोट के निशान
पुलिस जांच में पता लगा है कि दीपक और मनोज के बीच बीड़ी को लेकर विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया था कि आरोपी मनोज ने लकड़ी के डंडे से दीपक को पीटना शुरू कर दिया। दीपक के माथे और सिर पर कई गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं। इसके साथ ही शरीर के दूसरे अंगों पर चोट के निशान और सूजन पाई गई है। पुलिस का कहना है कि सिर पर गंभीर चोटों के चलते दीपक की मौके पर ही मौत हो गई थी।
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक बीड़ी को लेकर हुए विवाद का लग रहा है। लेकिन अन्य पहलुओं से भी मामले की जांच की जा रही है, इसके लिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। इसके साथ ही प्रत्यक्षदर्शियों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि पता लग सके कि विवाद कैसे शुरू हुआ था।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।