NHAI Planing: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर बनेगा एलिवेटेड लिंक, नोएडा-गाजियाबाद का ट्रैफिक होगा कम
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एलिवेटेड मार्ग बनाया जाएगा, जिससे न केवल ग्रेटर नोएडा बल्कि गाजियाबाद का भी ट्रैफिक जाम खत्म होगा। पढ़िये पूरी प्लानिंग...
एनएचएआई को एलिवेटेड लिंक बनाने का भेजा प्रस्ताव
दिल्ली से नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम जाने वाले लोगों को भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता है। ऐसे में दिल्ली-एनसीआर को ट्रैफिक जाम मुक्त बनाने की दिशा में अहम कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में नोएडा एक्सटेंशन के लिए 400 करोड़ रुपये की योजना तैयार की गई है। इस योजना के तहत दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर 4 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड मार्ग बनाया जाएगा, जिसके बाद नोएडा एक्सटेंशन बल्कि नोएडा और गाजियाबाद मार्ग पर भी ट्रैफिक कम होने में मदद मिलेगी। खास बात है कि इस ऐलिवेटेड लिंक के निर्माण की जिम्मेदारी एनएचएआई को सौंपी गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुमाबिक, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के एक अधिकारी ने बताया कि नोएडा एक्सटेंशन प्राधिकरण ने एनएचएआई को पत्र लिखकर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एलिवेटेड लिंक बनाने को कहा है। एनएचएआई को इस योजना में इसलिए शामिल किया गया है क्योंकि एनएचएआई पहले भी दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के लिए भूमि अधिग्रहण की जिम्मेदारी संभाल चुका है। ऐसे में ऐलिवेटड लिंक के लिए भूमि अधिग्रहण समेत तमाम प्रक्रियाओं में तेजी आए, इसके लिए एनएचएआई को चुना है।
अधिकारी ने कहा कि एनएचएआई ने यह जिम्मेदारी संभाल ली है और जल्द ही इस पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करके साझा करेगा, जिसके बाद जल्द से जल्द इस परियोजना पर काम शुरू हो जाएगा।
ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद की राह होगी आसान
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के किनारे पर एक तरफ नोएडा एक्सटेंशन है, वहीं दूसरी तरफ गाजियाबाद का क्रॉसिंग रिपब्लिक है। इन दोनों के बीच वाहनों का भारी जाम लगता है। इस एलिवेटेड मार्ग के बनने से नोएडा एक्सटेंशन और गाजियाबाद के अलावा ग्रेटर नोएडा जाने वाले लोगों को भी ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि इस परियोजना के लिए 400 करोड़ रुपये की लागत आएगी। चूंकि यह परियोजना बेहद महत्वपूर्ण है, लिहाजा नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद प्राधिकरण की ओर से इस लागत राशि द्वारा साझा किए जाने की पूरी उम्मीद है।
क्या कहते हैं ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अधिकारी
मीडिया से बातचीत में ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ रवि कुमार ने बताया कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में यातायात को कम करने के लिए कई योजनाओं पर काम चल रहा है। इसी कड़ी में नोएडा एक्सटेंशन सेक्टर ए में अंडरपास बनाया जा रहा है। इससे पहले शाहबेरी रोड पर भी डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क को चौड़ा किया गया था। उन्होंने कहा कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एलिवेटेड लिंक के निर्माण को लेकर भी एनएचएआई को पत्र भेजा गया था। अब एनएचएआई इस पर विस्तृत प्लान तैयार करके साझा करेगा, जिसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।