Ghaziabad Road: गाजियाबाद का शाहबरी रोड लूप कल सुबह 6 से रात 9 बजे तक रहेगा बंद, जानें क्यों लिया फैसला ?

Ghaziabad Road Loop:गाजियाबाद का शाहबरी रोड लूप कल सुबह 6 से रात 9 बजे तक बंद रहेगा। पीक आवर्स की वजह से रास्ते को बंद कर दिया गया है।

Updated On 2025-11-30 17:32:00 IST

गाजियाबाद का शाहबरी रोड लूप रहेगा बंद। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Ghaziabad Road Loop: गाजिबाद में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (DMI) को NH-9 को कनेक्ट करने वाले घुमावदार लूप को कल यानी 1 दिसंबर से सुबह 6 बजे बंद कर दिया जाएगा। पीक आवर्स को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। बताया जा रहा है कि यह लूप सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक बंद रहेगा। ऐसे में ABS इंजीनियरिंग कॉलेज के पास लगने वाले भारी और दुर्घटनाओं छुटकारा मिल जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, क्रॉसिंग रिपब्लिक के रहने वाले लोग लंबे वक्त से DME-शाहबरी रोड लूप को खोलने की मांग कर रहे थे। लोगों की मांग को देखते हुए 1 साल पहले ही लूप को खोला गया था। इसे खोलने के पीछे एनएच-9, एक्सप्रेसवे और शाहबेरी रोड तक लोगों की पहुंच को आसान करना था। लेकिन अब यह रास्ता एक हाई-स्पीड कॉरिडोर के लिए बाधा बन रहा है।

यातायात हो रहा धीमा

अधिकारियों का कहना है कि DME और NH-9 पर हर रोज करीब 4 लाख पैसेंजर कार यूनिट (पीसीयू) हैं, जिसमें अकेले एक्सप्रेसवे पर करीब 50 हजार PCU शामिल हैं, जिसकी वजह से अतिरिक्त एक्सेस पॉइंट ने जल्द ही एक चोक पॉइंट का रूप ले लिया है, जिससे यातायात काफी धीमा हो गया।

पिछले साल एक्सेस पॉइंट किया कनेक्ट

अधिकारी का यह भी कहना है कि DME को दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ तक एक सुगम, बिना रूकावट यात्रा करने के लिए एक्सेस-नियंत्रित एक्सप्रेसवे के तौर पर डिजाइन किया गया है। पिछले साल 2024 में स्थानीय यात्रियों के लिए 18.6 किमी के निशान पर एक और एक्सेस पॉइंट जोड़ा गया था। लेकिन धीरे-धीरे यह एरिया सबसे ज्यादा दुर्घटना का क्षेत्र बन गया। ऐसे में अधिकारियों ने फैसला लिया है कि सोमवार से पीक आवर्स के दौरान रास्ता बंद रहेगा।

क्रॉसिंग रिपब्लिक और आसपास के क्षेत्रों के लोगों का कहना है कि पहले प्रताप विहार से आने वाले यात्री सीधे शाहबेरी रोड तक नहीं आ पाते थे। लेकिन लूप के बन जाने के बाद यात्रियों के लिए एकमात्र क्रॉसिंग पॉइंट बन गया था। लेकिन लूप के बंद हो जाने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News