Delhi Blast: दिल्ली ब्लास्ट के आरोपियों को कोई रियायत नहीं, पटियाला हाउस कोर्ट ने NIA कस्टडी 4 दिन बढ़ाई

Delhi Lal Quila Blast: दिल्ली धमाके में शामिल आरोपियों की को पटियाला हाउस कोर्ट ने 4 दिन के लिए NIA हिरासत को बढ़ा दिया है।

Updated On 2025-12-08 16:52:00 IST

दिल्ली ब्लास्ट के आरोपियों की NIA हिरासत 4 दिन बढ़ाई। 

Delhi Lal Quila Blast: दिल्ली में लाल किला के पास हुए ब्लास्ट मामले में आज 8 दिसंबर सोमवार को 3 आतंकी डॉक्टरों मुज्जमिल गनी,अदील राथर और शाहिना सईद समेत मौलवी इरफान अहमद वागे को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने सभी आरोपियों की NIA रिमांड अवधि को 4 दिन के लिए और बढ़ा दिया है।

प्रिंसिपल जिला एवं सत्र न्यायाधीश जज अंजू बजाज चांदना की कोर्ट ने यह आदेश दिया है। बता दें कि पिछली सुनवाई में कोर्ट ने आरोपियों को 7 दिन के लिए रिमांड पर भेजा था। रिमांड अवधि खत्म हो जाने के बाद आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया गया था।

जसीर बिलाल मुख्य आरोपी 

गृह मंत्रालय ने दिल्ली कार धमाके की जांच की जिम्मेदारी NIA को सौंपी थी। जिसके बाद जांच एजेंसी ने अलग-अलग राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर आतंकी मॉड्यूल से जुड़े लोगों के बारे में पता लगाया। यहां तक कि गिरफ्तारी आतंकियों के बारे में हर दिन नए खुलासे भी हुए हैं।

जसीर बिलाल वानी उर्फ दानिश पर लाल किला धमाके की साजिश रचने का आरोप है। NIA का कहना है कि दानिश ने ड्रोन में तकनीकी बदलाव किए और कार बम विस्फोट से पहले रॉकेट तैयार करने की कोशिश की थी। NIA की जांच में सामने आया कि दानिश ने उमर उन नबी के साथ मिलकर पूरी साजिश को अंजाम देने में अहम भूमिका निभाई है।

10 नवंबर को हुआ था धमाका 

बता दें कि दिल्ली में 10 नवंबर को लाल किला के पास i20 कार में जोरदार धमाका हुआ था। इस हादसे में करीब 15 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं 32 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। NIA की जांच में पता लगा था कि हादसे के वक्त i20 कार में आतंकी डॉक्टर उमर नबी सवार था, इसी ने हादसे को अंजाम दिया है।

हादसे के बाद NIA की जांच में डॉक्टर मुज्जमिल गनी, डॉक्टर अदील राथर और डॉक्टर शाहिना सईद का नाम सामने आया था। इन सभी का संबंध फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी से हैं, जिसके बाद NIA की जांच के घेरे में अल-फलाह यूनिवर्सिटी भी रही।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News