Delhi Blast: दिल्ली धमाका मामले में कश्मीर से छात्र गिरफ्तार, आतंकी डॉक्टर मुजम्मिल से जुड़े तार
Delhi Lal Quila Blast: दिल्ली धमाका मामले में NIA ने छात्र को गिरफ्तार किया है। छात्र पर आतंकी गतिविधियों में मुजम्मिल का सहयोग करने का आरोप है।
दिल्ली ब्लास्ट मामले में जम्मू-कश्मीर यूनिवर्सिटी छात्र गिरफ्तार।
Delhi Lal Quila Blast: दिल्ली धमाका मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जम्मू-कश्मीर यूनिवर्सिटी के सेकेंड ईयर के एक छात्र को गिरफ्तार कर लिया है। NIA टीम द्वारा छात्र को फरीदाबाद लाया गया और जरूरी जांच-पड़ताल की गई। NIA ने शक जताया है कि आरोपी छात्र डॉक्टर मुजम्मिल के संपर्क में था और आतंकी गतिविधियों में आरोपी ने उसका सहयोग किया है। हालांकि टीम द्वारा गिरफ्तार छात्र से पूछताछ करके कुछ जानकारी इकट्ठा की गई है और आगे भी आरोपी से पूछताछ की जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी छात्र की पहचान कश्मीर के रहने वाले जसीर वाणी के तौर पर हुई है। NIA ने संदेह जताया है कि कई बार जसीर जम्मू-कश्मीर से फरीदाबाद आया और यहां पर डॉक्टर मुजम्मिल के संपर्क में भी रहा। जांच में यह भी सामने आया है कि छात्र मुजम्मिल के साथ उसके किराए के मकान में रहता था, जहां पर दोनों मिलकर विस्फोटक तैयार करते थे।
निवर्सिटी परिसर में बने कमरे की जांच
फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी में डॉक्टर मुजम्मिल काम करता था। करीब साढ़े 3 साल से मुजम्मिल फरीदाबाद में रह रहा था। गिरफ्तार छात्र पर आरोप लगा है कि उसने आटा-चक्की के जरिए यूरिया को पीसने और उसमें से अमोनियम नाइट्रेट छानने में मुजम्मिल का सहयोग किया था।
छात्र को डॉक्टर मुज्जमिल और डॉक्टर शाहीन के साथ अल-फलाह यूनिवर्सिटी और दूसरी जगहों पर ले जाकर जांच पड़ताल की गई। अल-फलाह यूनिवर्सिटी के परिसर में करीब 2 एकड़ खेत में कमरा बना हुआ है, जांच बम निरोधक दस्ता ने कमरे की जांच की है। जांच के दौरान डॉक्टर मुज्जमिल और आरोपी छात्र जसीर कमरे में ही मौजूद थे। NIA का कहना है कि इस मामले में सभी आरोपियों से पूछताछ अभी जारी है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।