Delhi Blast: आतंकी डॉक्टरों का सरगना निकला मुफ्ती इरफान अहमद, पूछताछ में किए कई खुलासे
दिल्ली धमाके की जांच में बड़ा खुलासा: NIA ने जिन आतंकी डॉक्टरों को गिरफ्तार किया है, उनका मास्टरमाइंड बताए जा रहे मुफ्ती इरफान अहमद से कनेक्शन सामने आया है। श्रीनगर की मस्जिद अली में इमाम इरफान पर युवाओं का ब्रेनवॉश कर आतंकी गतिविधियों से जोड़ने का आरोप।
दिल्ली लाल किला ब्लास्ट में मुफ्ती इरफान अहमद ने किए खुलासे।
Delhi Blast: दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार बम धमाके में जांच आगे बढ़ने के साथ लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। अब तक जितने भी आतंकी डॉक्टर गिरफ्तार किए गए हैं, सभी की कड़ी इस ब्लास्ट से जुड़ी मिली है। धमाका करने वाली कार में मौजूद डॉक्टर उमर, फरीदाबाद से पकड़ा गया डॉ. मुजम्मिल और सहारनपुर से गिरफ्तार डॉ. आदिल- इन तीनों को आतंकी रास्ते पर ले जाने वाला मुख्य व्यक्ति मुफ्ती इरफान अहमद बताया जा रहा है।
NIA फिलहाल मुफ्ती इरफान को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, और हर दिन इस टेरर मॉड्यूल के नए पहलू सामने आ रहे हैं। आरोप है कि इरफान अहमद लोगों का ब्रेनवॉश कर उन्हें आतंकी गतिविधियों से जोड़ देता था। श्रीनगर में हुई हालिया पूछताछ में पता चला कि 28 वर्षीय इरफान श्रीनगर की मस्जिद अली में इमाम के रूप में काम करता है। जांच टीम को यह भी संकेत मिले हैं कि वह देवबंदी विचारधारा से प्रभावित है।
इरफान ने कहां से शुरू की तालीम ?
पूछताछ के दौरान इरफान ने बताया कि साल 2007 में श्रीनगर में उसने दारुल उलूम बिलाल्या दीनी तालीम की शुरूआत की थी। इसके बाद इरफान ने 2009 से लेकर 2016 तक पिंजूरा शोपियां में मुफ्ती अयूब से पढ़ाई पूरी की है। 2017-2018 में उतरप्रदेश के मदरसा बहारुल उलूम देवबंद किशनपुर में पढ़ाई पूरी की है, इसके बाद 2019-2020 में श्रीनगर के दारुल उलूम कासिमिया, लाल बाजार से मुफ्ती का कोर्स पूरा किया है।
हाफिज मुज़म्मिल एनकाउंटर में मारा गया
इरफान ने बताया कि पढ़ाई के दौरान उसकी मुलाकात हाफिज़ मुज़म्मिल से हुई थी। हाफिज़ मुज़म्मिल शोपियां का रहने वाला था। हाफिज बाद में अंसार ग़ज़वत-उल-हिंद (AGUH) में शामिल हो गया था, लेकिन 2021 में हुए एनकाउंटर में उसे मार दिया गया था। 2021 में हाफिज मुज़म्मिल ने इरफान अहमद से व्हाट्सऐप पर बात की थी। उस दौरान 3 AGUH कमांडरों गाज़ी खालिद, मंसूर और हाशिम का नाम सामने आया था। इरफान, हाफिज की आइडियोलॉजी से प्रभावित था और वह AGUH में शामिल होना चाहता था, लेकन हाफिज मुज़म्मिल को एनकाउंटर में मार दिया गया था।
एनकाउंटर के 1 महीने बाद गिरफ्तार डॉक्टर मुजम्मिल ने मुफ्ती इरफान अहमद से मुलाकात की थी। उस दौरान डॉक्टर मुजम्मिल ने बताया कि वह हाफिज मुज़म्मिल का साथी है। मुजम्मिल ने इरफान अहमद को टेलीग्राम इस्तेमाल करने की सलाह दी है। जिसके बाद टेलीग्राम पर AGUH का कमांडर हाशिम से भी इरफान अहमद की मुलाकात हुई थी।
जिसके बाद हाशिम के निर्देश पर मुफ्ती इरफान अहमद शोपियां गया, जहां उसकी मुलाकात ज़मीर अहमद से हुई, जिसे पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। दोनों ने मिलकर 3 आतंकियों आदिल, उमर और एक अज्ञात को शोपियां पहुंचाया था। 2022 में डॉक्टर मुज़म्मिल ने इसफान अहमद की मुलाकात डॉक्टर आदिल अहमद और डॉक्टर उमर मोहम्मद से करवाई थी। इसी तरर इरफान अहमद आगे भी मुश्ताक से भी मिला।
इरफान अहमद का कहना है कि आरिफ निसार डार, जिसे गिरफ्तार किया गया है। आरिफ निसार उसके पास कुरान की क्लास लेने के लिए आया करता था। उस दौरान इरफान ने आरिफ को एक पिस्टल दी थी। पिस्टल से आरिफ ने नौगाम के पास एक ग्राउंड में फायरिंग कर दी थी। जिसके बाद आरिफ ने पिस्टल इरफान को वापस लौटी दी थी, जिसके बाद यह पिस्टल इरफान ने मुश्ताक को दे दी थी, इसी पिस्टल के साथ मुश्ताक पकड़ा गया था।
AK-47 लेकर आया था आदिल-मुज़म्मिल
अक्टूबर 2023 में डॉक्टर आदिल और डॉक्टर उमर मस्जिद अली में इरफान से मिलने आए थे। उस दौरान दोनों के बैग में AK-47 थी। इसके बाद नवंबर 2023 में डॉक्टर आदिल फिर AK-47 के साथ मस्जिद अली में इरफ़ान के घर आया था। उस दौरान वहां पर डॉक्टर मुज़म्मिल और उसके साथ डॉक्टर शाहीन शाहिद भी आ गई थी।
जिसके बाद सभी AK-47 इरफ़ान के पास छोड़ गए थे। अगले दिन डॉक्टर आदिल वापस आकर हथियार ले गया। इस तरह आगे भी इरफान अपनी आतंक गतिविधियों के चलते दूसरे आरोपियों और गिरफ्तार डॉक्टर आतंकियों के संपर्क में आता रहा।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।