Delhi Blast: 14 प्रॉपर्टी और दुबई में...अल-फलाह के फाउंडर जवाद अहमद सिद्दीकी पर ED का बड़ा खुलासा

Delhi Blast: अल फलाह फाउंडर जवाद अहमद सिद्दीकी को लेकर ED ने बड़ा खुलासा किया है। ED द्वारा सिद्दीकी के नाम पर कुछ संपत्तियों को जब्त किया गया है।

Updated On 2025-12-15 16:27:00 IST

अल फलाह फाउंडर जवाद अहमद सिद्दीकी पर बड़ा खुलासा। 

Delhi Blast: दिल्ली धमाका मामले के दौरान जांच के घेरे में आई, फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी के फाउंडर जवाद अहमद सिद्दीकी को लेकर ED ने बड़ा खुलासा किया है। ईडी की जांच में सामने आया है कि सिद्दीकी के नाम पर देश में 14 अचल संपत्तियां और दुबई में एक ज्वेलरी बिजनेस है, इसकी कीमत करीब 9.28 करोड़ रुपए बताई जा रही है। हालांकि अभी इन संपत्तियों की जांच और वेरिफिकेशन किया जा रहा है।

NIA की जांच में सामने आया था कि दिल्ली ब्लास्ट के आरोप में गिरफ्तार 3 आतंकी डॉक्टर शाहीन सईद, मुजम्मिल और अहमद राथर एक आतंकी मॉड्यूल का हिस्सा थे। सभी आरोपियों ने 10 नवंबर को दिल्ली में लाल किला के पास हुए धमाके के मामले में शामिल थे। सभी का संबंध फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी से है, जिसके बाद ईडी ने यूनिवर्सिटी, ट्रस्टियों और उनसे जुड़े लोगों के करीब 2 दर्जन ठिकानों पर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान जवाद अहमद सिद्दीकी को गिरफ्तार कर लिया था। फिलहाल जावेद न्यायिक हिरासत में जेल में बंद है।

डिजिटल डेटा बरामद

ईडी को छापेमारी के दौरा भारी मात्रा में डिजिटल डेटा मिला था, जिसकी जांच के लिए हाई-एफिशिएंसी सर्वर और GPU सिस्टम का इस्तेमाल किया गया था। ताकि पैसों की लेन देन और संदिग्ध गतिविधियों के बारे में खुलासा हो सके। ईडी की जांच में पता लगा था कि मेडिकल कॉलेज, अस्पताल और हॉस्टल से जुड़े निर्माण और कैटरिंग के ठेके सिद्दीकी और उनके परिवार से जुड़ी कंपनियों को सौंपे गए थे।

इन कंपनियों में सिद्दीकी और उनकी बेटी की 49-49 प्रतिशत हिस्सेदारी की बात भी सामने आई है। ईडी ने जब पूछताछ की तो सामने आया कि जनवरी 2000 में जवाद सिद्दीकी को पुलिस ने धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक साजिश के मामले में गिरफ्तार किया था और वह चार साल तक जेल में रहे थे। ईडी की जांच में यह भी पता लगा है कि अल फलाह ग्रुप के चेयरमैन को विदेशों से पैसे, UK से हजारों डॉलर, शारजाह की दो संपत्तियां, फंड के संदिग्ध बंटवारे से जुड़ी जानकारी पता लगी है, जिसकी जांच की जा रही है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News