Delhi Government: दिल्ली में EWS फ्री इलाज की आय सीमा बढ़ाकर 5 लाख करने की योजना, सरकार ने HC को दी जानकारी

Delhi Government: दिल्ली में EWS आय सीमा बढ़ाकर 5 लाख करने की योजना बनाई जा रही है। इसे लेकर सरकार ने हाईकोर्ट को जानकारी दी है।

Updated On 2025-12-21 12:59:00 IST

दिल्ली में EWS आय सीमा बढ़ाकर 5 लाख करने की तैयारी। 

Delhi Government: दिल्ली के प्राइवेट अस्पतालों में कम आय वर्ग के मरीजों के लिए फ्री इलाज की सुविधा को लेकर सरकार द्वारा बड़ा फैसला लिया जा रहा है। दरअसल सरकार ने दिल्ली हाईकोर्ट को जानकारी देते हुए बताया है कि फ्री इलाज के लिए तय सालाना आय सीमा को मौजूदा 2 लाख 25 हजार रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपए करने की तैयारी की जा रही है। सरकार के इस फैसले के लागू हो जाने के बाद हजारों जरूरतमंद मरीजों को इसका फायदा होगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली सरकार ने हाई कोर्ट में जस्टिस प्रतिभा एम. सिंह और जस्टिस मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा की बेंच के सामने से इस जानकारी को पेश किया है। सरकार के वकील ने कोर्ट को बताया कि 2 दिसंबर को डॉक्टर एसके सरीन समिति की बैठक की गई थी।

बैठक में EWS श्रेणी के तहत आय सीमा बढ़ाने के प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार किया गया। सरकार ने इसे लेकर जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी तैयार कर लिए हैं, वहीं फाइल सक्षम प्राधिकरण के पास मंजूरी के लिए पेंडिंग पड़ा है, आखिरी फैसले के बाद आदेश को लागू कर दिया जाएगा।

सरकार पेश करेगी स्टेटस रिपोर्ट-कोर्ट

सरकार की बात सुनने के बाद हाईकोर्ट ने निर्देश दिया है कि आय सीमा बढ़ाने को लेकर लिए गए आखिरी फैसले की कॉपी अदालत के रिकॉर्ड में रखी जाएगी। कोर्ट का कहना है कि मामले में अगली सुनवाई 7 जनवरी को होगी, इसी दिन दिल्ली सरकार को इस पूरे मामले पर स्टेट्स रिपोर्ट भी पेश करनी होगी।

दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में सुधार के लिए बनाई गई डॉक्टर एसके सरीन कमेटी में एमिकस क्यूरी के तौर पर जुड़े सीनियर वकील अशोक अग्रवाल के मुताबिक दिल्ली में करीब 62 प्राइवेट अस्पताल ऐसे हैं, जहां EWS श्रेणी के तहत 1000 से ज्यादा बेड आरक्षित किए हुए हैं। इन अस्पतालों में पूरे देश के EWS मरीज मुफ्त इलाज की सुविधा ले सकते हैं। आय सीमा बढ़ जाने से ज्यादा गरीब और मध्यम वर्ग के मरीजों को फायदा होगा।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News