Dengue-Malaria Cases: दिल्ली में बढ़े डेंगू-मलेरिया के मरीज, कितने खतरनाक, कैसे करें बचाव?

Dengue-Malaria Cases In Delhi: दिल्ली में डेंगू और मलेरिया के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में इन बीमारियों से अपना बचाव करना बेहद जरूरी है। देखें ये रिपोर्ट...

Updated On 2025-08-01 15:19:00 IST

दिल्ली में डेंगू-मलेरिया के मरीज बढ़े।

Dengue-Malaria Cases In Delhi: राजधानी दिल्ली में मानसून की भारी बारिश के बीच मच्छरों का खतरा बढ़ गया है। दिल्ली में डेंगू मलेरिया के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। राजधानी के कई इलाकों में जलभराव के कारण मच्छरों का प्रजनन बढ़ा है, जिससे बीमारियों का संकट भी बढ़ गया है। दिल्ली में अभी तक मलेरिया के 124 मामले दर्ज किए गए हैं, जो पिछले 10 सालों में सबसे ज्यादा हैं। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के अनुसार, 28 जुलाई तक डेंगू के मामलों की संख्या 277 रही, जो पिछले 5 सालों में सबसे ज्यादा है।

डेंगू और मलेरिया के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए एमसीडी ने अस्पतालों को मरीजों को बेड रिजर्व करने का निर्देश दिया है। एमसीडी की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले हफ्ते दिल्ली में डेंगू के 16, मलेरिया के 12 और चिकनगुनिया के 3 नए मामले सामने आए।

बारिश की वजह से बढ़ रही बीमारियां

दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से आए दिन बारिश हो रही है। इससे राजधानी में मौसम सुहावना बना हुआ और गर्मी से राहत भी मिल गई है। हालांकि तेज बारिश, नमी और मौसम में बदलाव से सेहत पर भी काफी असर पड़ता है। खासकर जुलाई से सितंबर के बीच बदलते मौसम के कारण लोगों को बीमारियों का सामना करना पड़ता है। इस दौरान बुखार, कमजोरी, थकान, शरीर में दर्द जैसी शिकायतें सामान्य लगने लगती हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि मानसून के महीनों में बारिश के बाद लंबे समय तक जलभराव से मच्छरों के प्रजनन बढ़ता है। इस साल जुलाई में औसत से ज्यादा 259.3 मिमी बारिश हुई, जिससे कई इलाकों में जलभराव की स्थिति हुई।

पिछले सालों में क्या थे हालात?

दिल्ली में डेंगू के मामले सबसे ज्यादा सेंट्रल जोन में सामने आए हैं, जहां पर मरीजों की संख्या 38 है। इसके अलावा वेस्ट जोन में 30, सिविल लाइंस में 29 और शाहदरा, रोहिणी, साउथ जोन में 26-26 मामले सामने आए हैं। वहीं, पिछले कुछ सालों के आंकड़ों की बात करें, तो साल 2024 में 28 जुलाई तक डेंगू के मामलों की संख्या 284 थी, जबकि उससे पहले 2023 में 116, 2022 में 57 और 2021 में 29 थी। वहीं, 2024 में इसी समय सीमा के दौरान मलेरिया के मामलों की संख्या 106 थी। इससे पहले मलेरिया मामले 2023 में 40, 2022 में 25 और 2021 में 15 थे।

एमसीडी ने की ये तैयारियां

डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से निपटने के लिए एमसीडी ने प्लान तैयार किया है। एमसीडी के स्टैंडिंग कमेटी की चेयरपर्सन सत्य शर्मा ने बताया कि कस्तूरबा अस्पताल में 75 बेड, हिंदू राव अस्पताल में 70 बेड और स्वामी दयानंद अस्पताल में 22 बेड इन बीमारियों के मरीजों के लिए रिजर्व किए गए हैं। ये तीनों अस्पताल सेंटिनल सर्विलांस सेंटर के रूप में काम करेंगे। उन्होंने बताया कि अन्य सभी अस्पतालों को किसी भी इमरजेंसी जैसी स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा गया है।

कितनी खतरनाक हैं ये बीमारियां?

डेंगू एडीज इजिप्टी मच्छर के काटने से फैलती है, जो दिन के समय में काटते हैं। यह एक वायरल बीमारी है, जो एक मरीज से दूसरे व्यक्ति में सीधे तौर पर नहीं फैलता है। डेंगू के ज्यादातर मरीजों में लक्षण नहीं दिखाई देते हैं। हालांकि कुछ मरीजों में सिरदर्द, तेज बुखार, शरीर में दर्द, जी मिचलाना और चक्कर जैसे लक्षण दिखते हैं। डेंगू के मरीज अक्सर 1-2 हफ्ते में ठीक हो जाते हैं, लेकिन गंभीर मामलों में यह जानलेवा हो सकता है। बता दें कि ये मच्छर साफ पानी और जलभराव में पनपते हैं।

वहीं, मलेरिया मादा एनाफिलीज मच्छर के काटने से होता है, जो आमतौर पर रात के समय में काटते हैं। ये मच्छर गंदे पानी में पनपते हैं। कई मामलों में मलेरिया अंदर ही अंदर बढ़ता रहता है।

कैसे करें डेंगू-मलेरिया से बचाव?

इन दिनों आपको सेहत का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, वरना लापरवाही आपको भारी पड़ सकती है। ऐसे में डेंगू-मलेरिया जैसी मच्छरों से होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए।

  • अगर आपके घर में गमले या सजावटी पौधे लगे हैं, तो उनका पानी हर दिन बदलते रहें।
  • अपने घर में किसी बर्तन, डिब्बे या गमले आदि किसी भी चीज में पानी जमा न होने दें।
  • घर में रखे कूलर को समय-समय पर साफ करें और उसमें पानी को 3-4 दिन से ज्यादा जमा न होने दें।
  • अपने घर के आसपास मच्छरों को कम करने के लिए दवा का छिड़काव करें।
  • पानी के कंटेनर में पानी को इकट्ठा न करें। अगर ऐसा नहीं कर सकते हैं, तो उसे ढक कर रखें।
  • रात में सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल जरूर करें।

इन सभी बातों का ध्यान रखते हुए आप डेंगू-मलेरिया से अपना बचाव कर सकते हैं। इस मानसून के मौसम में अपना ख्याल रखना बेहद जरूरी है।

Tags:    

Similar News