Delhi Circular Bus: दिल्ली सरकार फिर से शुरू करेगी द्वारका सर्कुलर बस सर्विस, पढ़ें पूरी डिटेल्स

Delhi Circular Bus Service: दिल्ली में द्वारका सर्कुलर बस सर्विस शुरू की जाएगी। इसे लेकर परिवहन मंत्री पंकज सिंह ने जानकारी दी है।

Updated On 2025-12-04 12:13:00 IST

दिल्ली में द्वारका सर्कुलर बस सर्विस फिर से शुरू होगी।

Delhi Circular Bus Service: दिल्ली सरकार ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट प्रणाली को मजबूत करने का फैसला लिया है। इसके लिए सरकार ने खास जगहों के लिए रूट रेशनलाइजेशन की प्रक्रिया को लागू किया है। इसे लेकर दिल्ली के परिवहन मंत्री पंकज सिंह ने कहा कि DTC की इलेक्ट्रिक बसों के जरिए सरकार की तरफ से द्वारका सर्कुलर बस सर्विस को फिर से शुरू किया जाएगा। सर्कुलर बस सर्विस शुरू होने के बाद मेट्रो कनेक्टिविटी और लास्ट-माइल कनेक्टिविटी मजबूत बनेगी

परिवहन मंत्री पंकज सिंह के मुताबिक, नए बस रूट में द्वारका मेट्रो स्टेशन और द्वारका सेक्टर-8 मेट्रो स्टेशन समेत कई मुख्य जगह शामिल होंगी। बस के जरिए लोगों का कॉलेज, व्यावसायिक केंद्रों और द्वारका एरिया तक पहुंच आसान बनेगी। परिवहन मंत्री ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता दिल्ली के हर नागरिक को सुलभ, विश्वसनीय और मॉडर्न पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम की सुविधा देना है, ताकि यात्री खुद बस में सुरक्षित महसूस कर सके। उन्होंने यह भी कहा कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए दिल्ली सरकार ने प्रधानमंत्री संग्रहालय से केंद्रीय सचिवालय के बीच चलने वाले बसों के रूट में बदलाव कर दिया गया है।

क्या होगा नया रूट ?

अब नया बस रूट PMMLसे तीन मूर्ति, साउथ एवेन्यू, सेना भवन, उद्योग भवन होते हुए केंद्रीय सचिवालय होगा। पहले रूट तीन मूर्ति से होते हुए कुशक रोड होकर गुजरता था। नए रूट की सहायता से PM संग्रहालय से केंद्रीय सचिवालय तक पहुंच आसान बनेगी। वहीं सर्कुलर बस सर्विस से द्वारका क्षेत्र में लास्ट-माइल बस कनेक्टिविटी मजबूत बनेगी। वहीं बस को यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाएगा। द्वारका सर्कुलर सेवा फिर से शुरू होने से हजारों यात्रियों को फायदा होगा।

पंकज सिंह ने क्या कहा ? 

पंकज सिंह ने यह भी कहा कि 'रूट रेशनलाइजेशन हमारे सार्वजनिक परिवहन सुधार का सबसे प्रमुख आधार है। राजधानी दिल्ली में बस यात्रियों की जरूरतें बेहद तेजी से बदल रही हैं। हमारी सरकार उसी तेज गति से बेहतर प्लानिंग करने में जुटी है। बस यात्रियों की तेजी से बढ़ती संख्या, दैनिक यात्रियों की आवाजाही और अलग-अलग इलाके में सफर के पैटर्न का वैज्ञानिक विश्लेषण करके हम रूट रेशनलाइजेशन के जरिए बस रूट्स को फिर से डिजाइन कर रहे हैं, ताकि परिवहन निगम की बसें वहीं ज्यादा पहुंचें, जहां उनकी सबसे ज्यादा जरूरत है। हमारा लक्ष्य बसों की पहुंच में अंतर खत्म करना, बस की वेटिंग टाइम का समय कम करना और सार्वजनिक परिवहन को यात्रियों के लिए सुखद और सुगम बनाकर डीटीसी को यात्रियों की पहली पसंद बनाना है।'

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News