Delhi Murder: दिल्ली के जाफराबाद में बुटीक मालकिन की गला घोंटकर हत्या, पति गिरफ्तार
Delhi Boutique Owner Murder: दिल्ली में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी का गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
दिल्ली में बुटीक मालकिन की हत्या। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Delhi Boutique Owner Murder: उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में 36 वर्षीय बुटीक मालकिन की हत्या का मामला सामने आया है। महिला की हत्या का आरोप उसके पति पर लगा है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने गला दबाकर वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूरा मामला जाफराबाद के मौजपुर का बताया जा रहा है। पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा का कहना है कि पुलिस को तड़के लगभग 2 बजे मामले के बारे में पता लगा। उन्हें बताया गया कि एक महिला बुटीक के अंदर बेहोश पड़ी हुई है। पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद महिला को जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण करके सबूत इकट्ठा किए हैं।
आरोपी ने पुलिस को क्या बताया ?
पुलिस को घटनास्थल से मृतका का मोबाइल फोन नहीं मिला। पुलिस ने मृतका के पति 55 वर्षीय सतीश उर्फ अशोक से पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। पूछताछ में सतीश ने बताया कि उसका अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया।
झगड़ा इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर उसने पत्नी का गला घोंटकर हत्या कर दी। उसने बताया कि हत्या के बाद मृतका का फोन वह अपने साथ ले गया था। हालांकि पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर मृतका का मोबाइल भी बरामद कर लिया है। आरोपी के खिलाफ जाफराबाद थाने में हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।