CM Rekha Gupta: डीयू में यूथ स्पेशल बस चलाने का ऐलान, कॉलेजों को स्कूल गोद लेने का भी प्रस्ताव
CM Rekha Gupta: आज सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्ली विश्वविद्यालय के सोशल सेंटर स्कूल में नए एकेडमिक ब्लॉक का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने यूथ स्पेशल बस सेवा फिर से शुरू करने का ऐलान किया।
सीएम रेखा गुप्ता ने डीयू स्टूडेंट्स के लिए यूथ बस सर्विस का ऐलान किया
CM Rekha Gupta: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के आसपास परिवहन विकल्प को बेहतर बनाने के लिए फिर से यूथ स्पेशल बस सेवा शुरू करने का ऐलान किया है। जानकारी के अनुसार, सीएम मंगलवार को डीयू के सोशल सेंटर स्कूल में नए एकेडमिक ब्लॉक का उद्घाटन करने पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जब वे खुद छात्रा थीं, उन दिनों यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए यूथ स्पेशल बस हुआ करती थीं। सीएम ने कहा कि दिल्ली सरकार एक बार फिर यूथ स्पेशल बस सेवा शुरू कर रही है। ये बसें डीयू के रूट पर चलेंगी। इन बसों में थोड़ा संगीत बजेगा। ये छात्रों के लिए मेरी तरफ से तोहफा है।
सीएम ने गाइडेंस और सामुदायिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कॉलेजों के सामने प्रस्ताव रखा कि दिल्ली के कॉलेज सरकारी स्कूलों को गोद लें। उन्होंने शिक्षा मंत्री आशीष सूद को इस योजना के लिए खाका तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हमारे कॉलेज दो,तीन स्कूलों को गोद क्यों नहीं लेते। कॉलेज के छात्र साप्ताहिक रूप से स्कूलों में जाकर छात्रों को पढ़ा सकेंगे और उन्हें प्रेरित कर सकेंगे।
वहीं इस दौरान दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने अपने छात्र जीवन को याद करते हुए कहा कि दिल्ली यूनिवर्सिटी आना मेरे लिए पुरानी यादों को ताजा करने वाला मौका है। जब मैं कोई स्कूल या कॉलेज जैसे शिक्षण संस्थान देखता हूं, तो मुझे ईंटें या सामान नहीं बल्कि डॉक्टर, इंजीनियर और देशभक्त उभरते दिखते हैं।
वहीं इस दौरान दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति ने सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने छात्रों को समाधान-उन्मुख मानसिकता विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि छात्रों को समस्या का समाधान करने वाला बनना चाहिए, न की शिकायत करने वाला। नए एकेडमिक ब्लॉक के बारे में बताते हुए कुलपति ने कहा कि इस ब्लॉक को बनाने में 21 महीने लगे हैं और इसकी लागत भी 21 करोड़ है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी शिक्षा प्रणाली में ऐसे ईको सिस्टम की जरूरत है, जहां पर चात्र आत्म-केंद्रित नहीं, देश केंद्रित बनें।