एमसीडी उपचुनाव: आप ने घोषित किए प्रत्याशी, सीएम रेखा गुप्ता के वॉर्ड से किसे उतारा?
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली नगर निगम के 12 वॉर्डों के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। देखिये पूरी सूची...
आम आदमी पार्टी ने एमसीडी उपचुनाव को लेकर उम्मीदवारों की सूची जारी की।
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली नगर निगम के 12 वार्डों के उपचुनाव को लेकर उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। अभी तक कांग्रेस और बीजेपी के उम्मीदवारों की सूची सामने नहीं आई है। चूंकि नामांकन करने की अंतिम तारीख 10 नवंबर है, लिहाजा देर शाम तक बाकी दलों की तरफ से भी उम्मीदवारों की सूची जारी हो सकती है।
आम आदमी पार्टी की ओर से बताया गया कि दक्षिण पुरी सीट पर राम स्वरूप कनौजिया, संगम विहार ए से अनूज शर्मा, ग्रेटर कैलाश से ऐशना गुप्ता, विनोद नगर से गीता रावत, शालीमार बाग बी से बबीता अहलावत, अशोक विहार से सीमा विकास गोयल, चांदनी चौक से हर्ष शर्मा, चांदनी महल से मुदस्सर उसमान कुरैशी, द्वारका बी से राजबाला सहरावत, मुंडका से अनिल लाकड़ा, नारायणा से राजन अरोड़ा और दिचाऊं कलां से केशव चौहान को उम्मीदवार घोषित किया गया है।
एमसीडी उपचुनाव का पूरा शेड्यूल
एससीडी के 12 वॉर्डों पर उपचुनाव होना है। 10 नवंबर को नामांकन भरने की अंतिम तिथि है, जबकि 12 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 15 नवंबर तक उम्मीदवार नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं। इसके बाद 30 नवंबर को सुबह साढ़े सात बजे से शाम साढ़े 5 बजे तक मतदान होगा। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।
बीजेपी के वॉर्डों में सेंध लगाने की तैयारी
दिल्ली नगर निगम जिन 12 वार्डों पर उपचुनाव कराने जा रही है, उसमें से 9 वार्डों पर बीजेपी का और 3 वॉर्डों पर आम आदमी पार्टी का कब्जा रहा है। अब बीजेपी की सरकार सत्ता में है। ऐसे में देखना होगा कि लोग नई सरकार को समर्थन देंगे या नहीं। वहीं, आम आदमी पार्टी का भी प्रयास रहेगा कि बीजेपी के कब्जे वाले वॉर्डों में सेंध लगाई जा सके। बता दें कि शालीमार बाग बी वॉर्ड दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के पास था। आम आदमी पार्टी ने इस वॉर्ड पर बबीता अहलावत को मैदान में उतारा है। ऐसे में इस सीट पर यह देखना दिलचस्प होगा कि यहां कौन विजेता बनता है और कितने अंतर से।