Delhi Accident: MCD के स्विमिंग पूल में डूबने से युवक की मौत, शालीमार बाग में हुआ हादसा
Delhi Accident: दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में एमसीडी के स्विमिंग पूल में डूबने से एक 25 साल के युवक की मौत हो गई। इससे पहले पीतमपुरा में एक 6 साल के बच्चे की मौत हो गई थी।
स्विमिंग पूल में डूबने से युवक की मौत।
Delhi MCD: दिल्ली में सीएम रेखा गुप्ता के क्षेत्र शालीमार बाग में बड़ा हादसा हो गया। शालीमार बाग के एमसीडी के स्विमिंग पूल में अंकित नाम के युवक की डूबने से मौत हो गई। अंकित अपने छोटे भाई और दोस्तों के साथ शालीमार बाग इलाके में एमसीडी के स्विमिंग पूल में उतरा था। पुलिस को मामले की सूचना दी गई। शालीमार बाग थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
इस बारे में पुलिस टीम ने जानकारी दी कि 10 अगस्त की शाम लगभग 5.30 बजे फोन कॉल के जरिए सूचना मिली थी। बताया गया कि 25 वर्षीय अंकित कुमार दिल्ली के शालीमार बाग स्थित बीके-2 स्थित एमसीडी स्विमिंग पूल में तैरने गया था। इसी दौरान वो डूब गया। उसका छोटा भाई और दोस्त उसे नजदीकी फोर्टिस अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को बीजेआरएम अस्पताल के शवगृह में रखा गया है। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि अंकित के डूबने की घटना रविवार को दोपहर के वक्त हुई। पुलिस इस दौरान का सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही है। पुलिस ने बताया कि शालीमार बाग इलाके में जहां हादसा हुआ हैॉ, उसका संचालन दिल्ली नगर निगम करता है। रविवार को पूल बंद रहता है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि रविवार वाले दिन अंकित और उसके साथी स्विमिंग पूल कैसे गए?
स्थानीय लोगों का कहना है कि अंकित और उसके साथी तैर रहे थे। इसी दौरान अंकित डूबने लगा। दोस्तों और अन्य लोगों ने उसे् बचाने की कोशिश की लेकिन समय पर उसे बाहर नहीं निकाल पाए, जिसके कारण अंकित की मौत हो गई।
बता दें कि एमसीडी के स्विमिंग पूल में डूबकर मरने की ये पहली घटना नहीं है। इससे पहले जून के महीने में दिल्ली के पीतमपुरा इलाके के एमसीडी स्विमिंग पूल में छह साल के बच्चे की डूबने से मौत हो गई थी। मासूम तक्ष अपने माता-पिता का इकलौता बच्चा था और कक्षा 1 में पढ़ता था। इस मामले में मौर्या एंक्लेव थाना पुलिस ने लापरवाही के कारण हुई मौत का केस दर्ज किया था।