डिवाइडर से टकराई बाइक: वन मंत्री केदार कश्यप के भतीजे की मौत, एक अन्य गंभीर रूप से घायल
नवा रायपुर में हुए भीषण सड़क हादसे में वन मंत्री केदार कश्यप के भतीजे निखिल की मौत हो गई। हादसे में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
हादसे में बाइक के उड़े परखच्चे
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर से भीषण सड़क हादसे का मामला सामने आया है। जिसमें वन मंत्री केदार कश्यप के भतीजे निखिल की मौत हो गई। नवा रायपुर में डिवाइडर से बाइक टकराने से हादसा होना बताया जा रहा है। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां पर मंत्री के भतीजे ने दम तोड़ दिया।
घटना आज सुबह की बताई जा रही है। पूरा मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है। बाइक सवार एक अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल तीशज गजीर पिता राकेश साहू को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
पूर्व सांसद दिनेश कश्यप के बेटे हैं निखिल
मृतक निखिल मंत्री केदार कश्यप के भतीजे और पूर्व सांसद दिनेश कश्यप के बेटे हैं। निखिल का शव विधायक कॉलोनी स्थिति निवास में लाया गया है। पार्थिव देह को कुछ देर निवास में रखा जाएगा। इसके बाद भानपुरी फरसेगुढ़ा में अंतिम संस्कार होगा। वहीं दुखद खबर को सुनने के बाद मंत्री टंकराम वर्मा श्रद्धांजलि देने पहुंचे हुए हैं। साथ ही निवास में परिजन भी मौजूद है।