सीतापुर में बवाल: हटाये गए थाना प्रभारी चंद्रा, अखिलेश सिंह बनाए गए थानेदार, दहशतगर्दों पर बुलडोजर एक्शन शुरू

सरगुजा के सीतापुर नगर पंचायत में पिछले शनिवार को सांप्रदायिक तनाव के बाद थाने दार को लाइन हाजिर कर दिया गया है। वहीं आरोपियों के अवैध कब्जे पर प्रशासन ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है।

Updated On 2025-12-04 19:45:00 IST

ठेले पर चला बुलडोजर

अनिल उपाध्याय- सीतापुर। सरगुजा जिले के सीतापुर के उरांव पारा में पिछले शनिवार को दो गुटों के बीच हुई मारपीट के बाद निर्मित साम्प्रदायिक तनाव ने थाना प्रभारी को भी अपनी चपेट में ले लिया है। एसपी राजेश अग्रवाल ने इस मामले में लापरवाही बरतने पर थानेदार सीआर चंद्रा को लाइन अटैच कर दिया है।

अखिलेश सिंह ने संभाला सीतापुर थानेदार का चार्ज
मिली जानकारी के मुताबिक, सीआर चंद्रा की जगह उप निरीक्षक अखिलेश सिंह को सीतापुर थाने का प्रभारी बनाया गया है। थाना प्रभारी का दायित्व मिलते ही अखिलेश सिंह ने सीतापुर आकर अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है।


दहशतगर्दों पर प्रशासन का शिकंजा, ठेले पर चला बुलडोजर, दो दुकान सील
उधर सीतापुर के उरांवपारा में आतंक मचाते हुए मारपीट करने वाले दहशतगर्दों के सहयोगियों पर प्रशासन ने शिकंजा कसा है। इस दौरान प्रशासन ने बुलडोजर की कार्यवाही करते हुए सोनतराई चौक पर सड़क किनारे स्थित बिरयानी के ठेले को तोड़ते हुए उसे कब्जे में ले लिया है। इसके अलावा नए बस स्टैंड में मौजूद दो दुकानों को भी सील कर दिया गया है। 

आरोपी का घर सरकारी जमीन पर, प्रशासन ने भेजा नोटिस
इसके साथ ही इस घटना के आरोपी महफूज आलम के घरवालों को नगर पंचायत द्वारा नोटिस जारी करते हुए शासकीय भूमि पर बनाये गए घर के दस्तावेज पेश करने को कहा गया है। प्रशासन की इस कार्यवाही से दहशतगर्दों में हड़कंप मच गया है। संभावना जताई जा रही है कि, यदि वैध कागजात नहीं पेश किए गए तो, उक्त मकान पर बुलडोजर चल सकता है।

Tags:    

Similar News