जिला पंचायत गरियाबंद की समीक्षा बैठक: आवास निर्माण के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए नियमित निरीक्षण करने के निर्देश

मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रखर चंद्राकर ने गुरुवार को जिला पंचायत गरियाबंद द्वारा संचालित विभिन्न कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।

Updated On 2025-12-04 18:48:00 IST

मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रखर चंद्राकर ने समीक्षा बैठक ली

अश्वनी सिंन्हा- गरियाबंद। जिला पंचायत गरियाबंद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रखर चंद्राकर ने गुरुवार को जिला पंचायत में ग्रामीण विकास विभाग की विभागीय योजनाओं महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण एवं स्वच्छ भारत मिशन की गहन समीक्षा बैठक ली।

बैठक में सीईओ ने कहा कि, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण एक महत्वाकांक्षी योजना है, इसके कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जनपद पंचायत के सीईओ और एसडीओ को निर्देश दिए कि आवास निर्माण के कार्यों की नियमित समीक्षा करें और मैदानी अमला सतत ग्राम भ्रमण कर हितग्राहियों को समय पर आवास पूर्ण करने हेतु प्रेरित करें। 


अपूर्ण 720 आवासों का निर्माण दिसंबर तक पूर्ण करने का लक्ष्य
उन्होंने बताया कि, ब्लॉक में पीएम जनमन के 488 एवं MMAY के 104 आवासों को 26 जनवरी तक पूर्ण करने तथा PMAYG 2024-25 में द्वितीय किश्त जारी उपरांत अपूर्ण 720 आवास निर्माण का लक्ष्य दिसंबर तक पूर्ण किया जाना है। इसके लिए सभी पंचायत के नोडल अधिकारी, सचिव, रोजगार सहायक, आवास मित्र कार्य में तेजी लाएं। साथ ही SHG समूह के समन्वय से प्रधानमंत्री जनमन आवासों में सेंट्रिंग प्लेट आपूर्ति भी सुनिश्चित की जाए।

श्री चंद्राकर ने कहा कि अभी 2025- 26 में बड़े पैमाने पर आवास कार्य स्वीकृत किए गए हैं। ऐसे सभी अप्रारंभ आवासों को एक सप्ताह के भीतर हितग्राहियों से इकरारनामा प्राप्त कर प्रारंभ किया जाए और निर्माण कार्यों की सतत मॉनिटरिंग की जाए तथा 272 sqfeet में आवास निर्माण कराई जाए।


स्वयं करेंगे पंचायत सचिवों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा
उन्होंने बताया कि, वह स्वयं अब ग्राम पंचायत सचिवों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे, इसलिए कार्यों की गति और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। स्वच्छ भारत मिशन के तहत उन्होंने जियो टैगिंग कार्य पूर्ण करने, सामुदायिक शौचालयों का निर्माण शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

मनरेगा से स्वीकृत आंगनवाड़ी भवन निर्माण कार्यों को एक सप्ताह में प्रारंभ कराने तथा गुणवत्ता पूर्ण निर्माण कराने तकनीकी सहायकों को निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि मनरेगा के अंतर्गत युक्तधारा पोर्टल के माध्यम से सभी ग्राम पंचायतों का प्लान तैयार कर नियमानुसार अपलोड किया जाए। साथ ही जलदूत ऐप के माध्यम से लिया कूपों का माप पंचायत भवनों में दिवाल लेखन कराने निर्देश दिया गया।


बैठक में इनकी रही मौजूदगी
बैठक में जनपद पंचायत सीईओ, एसडीओ आरईएस, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, महात्मा गांधी नरेगा के जिला एवं जनपद पंचायत के अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी एवं तकनीकी सहायक सहित जनपद पंचायत गरियाबंद के सर्व सचिव, रोजगार सहायक, आवास मित्र उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News