सीतापुर में बवाल: फरार चल रहे 6 आरोपी पकड़े गए, फॉर्च्यूनर कार और बाइक बरामद

सरगुजा जिले के सीतापुर में शनिवार को बवाल काटने वाले 6 और आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। उनके पास से कार और बाइक बरामद की गई है।

Updated On 2025-12-04 19:26:00 IST

फरार छह आरोपियों गिरफ्तार  

अनिल उपाध्याय- सीतापुर। बीते दिनों नगर पंचायत सीतापुर के उरांव पारा में घुसकर मारपीट कर फरार छह आरोपियों को पुलिस ने घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने फॉर्च्यूनर कार और एक बाइक बरामद की है।

उल्लेखनीय है कि, बीते शनिवार को एक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान उरांवपारा एवं रायकेरा टोकोपारा के युवकों के बीच रात को मामूली बात को लेकर विवाद हो गया। शनिवार की रात हुए विवाद के बाद रविवार की रात दोनों गुट के युवक फिर आमने- सामने आ गए और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान दोनों गुट के लोगों को चोटें आई थी। रविवार को हुए मारपीट की घटना के बाद सोमवार को रायकेरा टोकोपारा से बाइक एवं चारपहिया में भरकर चालीस से पचास की संख्या में युवक पहले थाने पहुँचे। जहाँ उन्होंने उरांवपारा में उनके साथ हुए मारपीट की घटना के विरोध में रिपोर्ट दर्ज कराई।


थाने से मोहल्ले में जाकर मचाया उत्पात
रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद सारे युवक बाइक एवं चारपहिया में सवार होकर लगभग सात से आठ बजे के बीच उरांवपारा जा पहुँचे और वहाँ जमकर आतंक मचाया। इस दौरान जो भी नजर आया उसके साथ उन्होंने जमकर मारपीट की। इस दौरान बीच बचाव करने आई महिलाओं के साथ भी धक्का मुक्की एवं बदतमीजी की गई थी। लगभग आधे घंटे तक उरांवपारा में आतंक मचाने के बाद बाइक एवं चारपहिया सवार युवक मौके से भाग निकले थे।

उरांवपारा में हुए इस घटना की खबर आग की तरह शहर में फैल गई और देखते भर में उरांवपारा एवं नगर से सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष एवं युवा दहशतगर्दों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने थाने जा पहुँचे और वहाँ जमकर हंगामा मचाया।


शहरवासियों ने कर दिया चक्काजाम
इसके बाद भी गुस्सा शांत नही हुआ तो आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए रात को नेशनल हाईवे-43 जाम कर दिया। देर रात डेढ़ बजे तक चक्काजाम करने के बाद सुबह शहर के सभी वर्ग के लोग दहशतगर्दों के विरोध में एकजुट होकर नगरबंद करा दिया।

नगरबंद के दौरान हजारों की संख्या में लोग सड़क पर उतर आए थे और एक बार आरोपियों की गिरफ्तारी और उनका जुलूस निकालने की मांग करते हुए थाने के सामने चार घंटे तक नेशनल हाईवे जाम कर दिया था। इस दौरान विधायक रामकुमार टोप्पो एवं एडिशनल एसपी अमोलक सिंह ढिल्लो की समझाइश के साथ अपराधियों की गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद भीड़ का गुस्सा शांत हुआ और उन्होंने चक्काजाम समाप्त किया।

पहले ही पकड़ लिए गए थे 13 आरोपी
इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और ताबड़तोड़ छापामारी करते हुए तत्काल तेरह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद फरार चल रहे शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी। पुलिस की लगातार दबिश से अपराधी काफी डर गए थे और वो भागने के फिराक में थे। इस बात की भनक पुलिस को लग गई और पुलिस ने घेराबंदी कर भाग रहे छह आरोपियों को फॉर्च्यूनर वाहन एवं एक बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया।

इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
गिरफ्तार आरोपियों में हसरतुल्लाह खान 26 वर्ष रायकेरा टोकोपारा, महफूज आलम 21 वर्ष महामाया पारा सीतापुर, वाजिद खान रायकेरा टोकोपारा, आसिफ खान उर्फ निक्कू 21 वर्ष रायकेरा टोकोपारा, ज्वाला दास महंत उर्फ बिट्टू 28 वर्ष केसला सीतापुर एवं चंदन दास 23 वर्ष काराबेल सीतापुर को गिरफ्तार किया गया है। जिन्हें पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सी आर चंद्रा उपनिरीक्षक अखिलेश सिंह,उपनिरीक्षक सीपी तिवारी थाना प्रभारी बतौली,प्रआ साइबर सेल भोजराज पासवान, विकास सिन्हा जयदीप सिंह आ मनीष सिंह राहुल केरकेट्टा रमन मंडल राहुल सिंह अमित विश्वकर्मा नितिन सिन्हा शामिल थे।

Tags:    

Similar News