एनएमडीसी के एमडी पहुंचे जगदलपुर: कांग्रेसी पहुंचे मिलने, मुलाक़ात से पहले ही एमडी रवाना, ज्ञापन जलाकर जताया विरोध
कांग्रेस ने एनएमडीसी पर लगाया उदासीनता का आरोप। स्थानीय युवाओं की रोजगार में उपेक्षा पर भी कड़ा रोष जताया गया।
कांग्रेस प्रतिनिधण्डल से नहीं मिले एमडी
अनिल सामंत- जगदलपुर। एनएमडीसी के एमडी के दौरे को लेकर गुरुवार को स्थानीय राजनीति गर्मा गई। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि एमडी बिना किसी चर्चा और उनका ज्ञापन लिए बिना ही चार्टर्ड विमान से रवाना हो गए। जानकारी मिलने पर कांग्रेस नेता एयरपोर्ट पहुंचे, लेकिन एमडी के जा चुके होने की बात सामने आते ही उन्होंने आक्रोश व्यक्त किया। विरोधस्वरूप कांग्रेसजनों ने एयरपोर्ट परिसर के बाहर ज्ञापन की प्रतिलिपि जलाकर एनएमडीसी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि दौरे की जानकारी जानबूझकर छुपाई गई, जबकि वे नगरनार व बचेली–किरंदुल परियोजनाओं से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर एमडी से चर्चा करना चाहते थे। नेताओं ने स्थानीय युवाओं की उपेक्षा को भी गंभीर विषय बताते हुए कहा कि जब बस्तर का लोहा इस्तेमाल हो रहा है,तो प्राथमिकता भी बस्तर के युवाओं को मिलनी चाहिए, न कि आंध्र प्रदेश को। उन्होंने आर्सलर मित्तल द्वारा नौकरी आंध्र में देने की प्रक्रिया और किरंदुल से 30 प्रतिशत लोहा पाइपलाइन के माध्यम से बाहर ले जाए जाने पर गहरी चिंता जताई।
आंध्र प्रदेश में भर्ती प्रक्रिया को लेकर गंभीर प्रश्न उठाए
कांग्रेस नेताओं को एनएमडीसी एमडी के दौरे की जानकारी मिलते ही वे एयरपोर्ट पहुंचे,परंतु एमडी पहले ही रवाना हो चुके थे। इससे नाराज होकर नेताओं ने मौके पर ही ज्ञापन की प्रति जलाकर विरोध किया और एनएमडीसी प्रबंधन पर संवाद से बचने का आरोप लगाया। उन्होंने स्थानीय युवाओं के रोजगार में हो रही उपेक्षा, नगरनार व बचेली–किरंदुल परियोजनाओं में पारदर्शिता की कमी तथा आंध्र प्रदेश में भर्ती प्रक्रिया को लेकर गंभीर प्रश्न उठाए।