मेकाहारा में पत्रकारों के साथ बदसलूकी: बीजेपी ने सोशल मीडिया पर लिखा- बाउंसरों के खिलाफ की जा रही कड़ी कार्रवाई

मेकाहारा में पत्रकारों के साथ बदसलूकी करने वालों पर कार्रवाई का जिक्र करते हुए बीजेपी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी किया है।

Updated On 2025-05-27 11:10:00 IST

पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले बाउंसर्स

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पत्रकारों के साथ बदसलूकी करने वालों पर कार्रवाई का जिक्र करते हुए बीजेपी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी किया है। बीजेपी ने लिखा –गुंडागर्दी करने वालों पर सुशासन सरकार कड़ी कार्रवाई कर रही है। मेकाहारा में पत्रकारों से मारपीट और बदसलूकी करने वाले बाउंसरों का सिर मुंडवाकर जुलूस निकाला गया। 

Full View

ये है पूरा मामला

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रविवार की रात पत्रकारों को सड़क पर उतरना पड़ा। दरअसल अंबेडकर अस्पताल में बाउंसर ने मीडियाकर्मियों के साथ मारपीट की। पता चला है कि, रिपोर्टर्स चाकूबाजी की घटना में घायल शख्स से जुड़ी रिपोर्टिंग करने अंबेडकर अस्पताल पहुंचे थे। समाचार बनाने से रोकने के लिए बाउंसर हाथापाई पर उतर आए।

स्वास्थ्य मंत्री ने प्रेस क्लब अध्यक्ष से फोन पर की बात

अपने साथियों से मारपीट की खबर मिलते ही रायपुर के अन्य पत्रकार और प्रेस क्लब के पदाधिकारी अंबेडकर अस्पताल पहुंच गए। तब बाउंसर्स ने पुलिस के सामने ही पत्रकारों के साथ दोबारा धक्का-मुक्की शुरू कर दी। प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर से प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने देर रात फोन पर बात की। उन्होंने कहा कि, पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले लोगों को मिट्टी में मिला देंगे।

Tags:    

Similar News