छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड का आदेश : मस्जिदों में 2 बजे से पढ़ी जाएगी नमाज, भड़काऊ तकरीर पर होगा एक्शन

छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने कहा कि, मस्जिदों में जुमे की नमाज दोपहर 12 बजे नहीं होगी। शुक्रवार को मस्जिदों में नमाज 2 से 3 बजे तक होगी। इसके लिए वक्फ बोर्ड का आदेश मुतवल्ली को भेज दिया गया है। 

Updated On 2025-03-12 16:19:00 IST
छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज

रायपुर। यूपी में होली और जुम्मे की नमाज को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने मस्जिदों में नमाज पढ़ने का समय 2 से 3 बजे तक कर दिया है। इसी कड़ी में होली के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड ने बड़ा निर्णय लेते हुए शुक्रवार को मस्जिदों में जुमे की नमाज का समय बदल दिया है। ऐसे में शुक्रवार को मस्जिदों में नमाज 2 से 3 बजे तक होगी। 

इसको लेकर छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने कहा कि, मस्जिदों में जुमे की नमाज दोपहर 12 बजे नहीं होगी। शुक्रवार को मस्जिदों में नमाज 2 से 3 बजे तक होगी। आपसी भाईचारे बना रहे, इसलिए यह निर्णय लिया गया है। इसके लिए वक्फ बोर्ड का आदेश मुतवल्ली को भेज दिया गया है। कांग्रेस पर निशाना साधती हुए उन्होंने कहा कि, कांग्रेस दंगा भड़काती है, BJP दंगा मुक्त भारत चाहती है। सबके बीच सौहार्द्र बना रहे इसलिए निर्णय लिया गया है। 

बिना मंजूरी के तकरीर देने पर होगा एक्शन

छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने आगे कहा कि, आदेश के बाद अगर कोई मौलाना या मुतवल्ली जुमे की नमाज के बाद बिना मंजूरी के भाषण देता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बोर्ड का कहना है कि, भले ही मौलवियों के भाषण सामाजिक होते हों, लेकिन कुछ ऐसे विषय भी है जो भड़काऊ होते हैं और उनका लोगों पर गलत प्रभाव भी पड़ता है। बोर्ड के फरमान से हड़कंप मचा हुआ है और कई मुस्लिम संगठन फैसले पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

शांतिपुर वातावरण को कायम करने के लिए बोर्ड ने लिया यह निर्णय- केदार गुप्ता

इसको लेकर बीजेपी प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में सभी वर्ग मिल जुलकर त्यौहार मनाते हैं और इस शांतिपुर वातावरण को कायम करने के लिए बोर्ड ने यह निर्णय लिया है। कांग्रेस सिर्फ तुष्टिकरण की नीति के तहत सभी घोषणाओं का विरोध करती है। 

Similar News