आईएएस अफसरों को मिली नई जिम्मेदारी : पांच आईएएस और आईएफएस के प्रभार बदले, पढ़िए 

छत्तीसगढ़ में 5 पांच आईएएस अफसरों और एक आईएफएस अफसर को अतिरिक्त प्रभार के साथ नई जिम्मेदारी दी गई है। जिसके तहत आईएएस सुब्रत साहू को सहकारिता विभाग का अपर सचिव नियुक्त किया गया है। 

Updated On 2025-01-12 18:01:00 IST
महानदी भवन

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 5 पांच आईएएस अफसरों और एक आईएफएस अफसर को अतिरिक्त प्रभार के साथ नई जिम्मेदारी दी गई है। जिसके तहत आईएएस सुब्रत साहू को सहकारिता विभाग का अपर सचिव नियुक्त किया गया है। जय प्रकाश मौर्य को हस्तशिल्प विकास बोर्ड का प्रबंध संचालक नियुक्त किया गया है। रिमिजीयूस एक्का को संचालक, नगरीय प्रशासन एवं विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। रजत बंसल को विशेष सचिव, सुशासन एवं अभिसरण अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। कुंदन कुमार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी, रायपुर विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं भारतीय वन सेवा के अधिकारी जगदीश एस को प्रोजेक्ट डायरेक्टर, चिराग परियोजना का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

 

Similar News