रायपुर पहुंचे नितिन नबीन : एयरपोर्ट पर वरिष्ठ नेताओं ने किया स्वागत, लेंगे कई बैठकें 

बीजेपी प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन रायपुर पहुंचे। वे कई बड़ी बैठकें लेंगे और मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी चर्चा करेंगे। 

Updated On 2025-04-09 10:13:00 IST
प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन का स्वागत करते हुए भाजपाई

रायपुर। बीजेपी प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर निगम-मंडलों के कई नवनियुक्त अध्यक्षों ने उनका स्वागत किया। वे आज बुधवार को कई बैठकें लेंगे। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर नितिन नबीन ने कहा कि, अभी तो निगम मंडलों में नियुक्तियां हुई है, इंतजार करिए उसका भी समय आएगा। 

एयरपोर्ट पर नितिन नबीन के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता

उल्लेखनीय है कि, बीते महीने श्री नबीन राजधानी रायपुर पहुंचे थे। जहां उन्होंने पंचायत से पार्लियामेंट तक भाजपा को जीत दिलाने के लिए बधाई देते हुए कहा था कि,  छत्तीसगढ़ की जनता को बधाई और अभिनंदन। पंचायत से पार्लियामेंट तक भगवा लहराने का सपना पूरा हुआ। निकाय और पंचायत चुनाव में 80 से 100 फीसदी सीटों पर कमल खिला है। छत्तीसगढ़ की जनता ने बीजेपी पर विश्वास किया। उस विश्वास पर हम खरा उतरेंगे, विकास हमारा एजेंडा है ट्रिपल इंजन की सरकार में तेजी से विकास होगा। 

मैं तो और गतिविधियां करूंगा- प्रदेश प्रभारी

कांग्रेस के बयान पर प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा- मुझे तो कांग्रेस की बेचैनी पर तरस आता है। हम कुछ भी करते हैं तो बेचैन हो जाते हैं। मेरे गतिविधि से इतनी बेचैनी है, मैं तो और गतिविधियां करूंगा। भूपेश बघेल ने बिहार की नेता को यहां लाकर सांसद बना दिया। मगर उनके मन में बिहार के लोगों के प्रति सम्मान नहीं है। 

Similar News

लामनी पार्क में होगी पतंगबाजी प्रतियोगिता: विजेताओं को दिए जाएंगे आकर्षक पुरस्कार, आयोजन की तैयारियां शुरू

एक मांग एक मंच अभियान के दूसरे चरण का शंखनाद: संगठन ने 80 माह का एरियर्स और देय तिथि से डीए तत्काल देने की रखी मांग

जगदलपुर में मनाई गई स्वामी विवेकानंद की जयंती: युवाशक्ति को चेतना से जोड़ने का आह्वान बना कार्यक्रम का केंद्रीय भाव

गैस सिलेंडर से भरी पिकअप में लगी आग: एक-एक कर हाईवे पर ही बम की तरह फटते रहे सिलेंडर, देखिए EXCLUSIVE VIDEO

सांसद संकुल विकास परियोजना की समीक्षा बैठक: सीएम साय बोले- जनजातीय विकास को इससे मिलेगी गति

टमाटर से भरी पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर: मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत, सारा टमाटर खेत में बिखरा