गैस सिलेंडर से भरी पिकअप में लगी आग: एक-एक कर हाईवे पर ही बम की तरह फटते रहे सिलेंडर, देखिए EXCLUSIVE VIDEO

महासमुंद जिले के बसना क्षेत्र में गैस सिलेंडर से भरी पिकअप में अचानक ब्लास्ट होने से आग लग गई।

Updated On 2026-01-12 17:08:00 IST

ब्लास्ट से पिकअप में लगी भीषण आग

मनहरण सोनवानी- महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के बसना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां गैस सिलेंडर से भरी पिकअप में अचानक ब्लास्ट होने से आग लग गई। यह हादसा नेशनल हाईवे 53 पर छुईपाली के पास हुआ। मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला सिंघोड़ा थाना क्षेत्र का है। जहाँ हादसे के बाद NH-53 पर अफरा तफरी मच गई। मौक़े पर प्रशासन की टीम पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

वहीं 12 जनवरी को सूरजपुर जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पर्री स्थित एक राइस मिल में सोमवार को अचानक भीषण आग लग गई। आग राइस मिल के अंदर रखे बारदाने के दो गोदामों में भड़क उठी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें इतनी तेज़ थीं कि, दूर से ही धुएं का गुबार दिखाई देने लगा।

मौके पर पहुंची 5 दमकल गाड़ियां
इस घटना की सूचना मिलते ही सूरजपुर समेत आसपास के जिलों से कुल 5 दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास लगातार जारी है। दमकल कर्मी आग को फैलने से रोकने में जुटे हुए हैं। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।

नया रायपुर में लगी आग
वहीं 10 जनवरी को नया रायपुर में स्थित सेक्टर 28 के मिनी मार्केट में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से पास में स्थित किराना स्टोर, कपड़ा दुकान जैसे 8, 9 दुकानें जलकर खाक हो गई। जिससें व्यापारियों को लाखों नुकसान हुआ है। इसके बाद इसकी सूचना दमकल की टीम को दी गई। सूचना मिलने के करीब 1 घंटे के बाद दमकल की टीम पहुंची और आग बुझाने में लग गई।

स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल
दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन शुरुआती देरी की वजह से आग ने काफी तबाही मचा दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है, और कई व्यापारी रो-रोकर बर्बाद हो चुके सामान को देख रहे हैं। अभी तक किसी की जान जाने की खबर नहीं है, लेकिन नुकसान बहुत बड़ा बताया जा रहा है। आग का कारण शॉर्ट सर्किट या कोई अन्य वजह हो सकती है, जांच जारी है।

आग पर काबू पा लिया गया
व्यापारियों ने बताया कि, फायर ब्रिगेड को पहुंचने में करीब 1 घंटे लग गए, जिससे आग और भयावह हो गई। स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है। आग पर काबू कर लिया गया है। पुलिस बल मौके पर तैनात है।

Tags:    

Similar News

जंबूरी में भ्रष्टाचार के आरोप: कांग्रेस नेता सुबोध हरितवाल की याचिका कोर्ट में मंजूर

धान खरीदी के सिस्टम में बड़ा बदलाव: अब आफ लाइन मिलेगा टोकन, किसानों को मिलेगी बड़ी राहत

महानदी की सफाई पर विधायक साहू के प्रयास तेज: अंतरजिला बैठक में शीघ्र काम शुरू करने पर बनी सहमति

लामनी पार्क में होगी पतंगबाजी प्रतियोगिता: विजेताओं को दिए जाएंगे आकर्षक पुरस्कार, आयोजन की तैयारियां शुरू

एक मांग एक मंच अभियान के दूसरे चरण का शंखनाद: संगठन ने 80 माह का एरियर्स और देय तिथि से डीए तत्काल देने की रखी मांग