टमाटर से भरी पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर: मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत, सारा टमाटर खेत में बिखरा

जशपुर जिले के NH-43 स्थित चराईडाँड़ में पिकअप और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई।

Updated On 2026-01-12 17:14:00 IST

खेत में बिखरे हुए टमाटर

अजय सूर्यवंशी- जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-43 पर चराईडाँड़ के पास तेज रफ्तार पिकअप और बाइक की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि, पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गया। इस दर्दनाक हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार, दोनों वाहन तेज गति में थे, जिससे टक्कर के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पिकअप में लदे टमाटर खेत में बिखर गए और भारी नुकसान हुआ। सूचना मिलते ही कुनकुरी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार कार
वहीं 12 जनवरी को अंबिकापुर के हर्राटिकरा इलाके में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई,इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दों लड़कियां गंभीर रूप से घायल हो गईं, जबकि कार में सवार अन्य दो युवक भी चोटिल हुए हैं। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल लोगों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामला मणिपुर थाना क्षेत्र का है।

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया गया भर्ती
बताया जा रहा है कि, दुर्घटनाग्रस्त कार में कुल 6 लोग सवार थे। मृतकों की पहचान कार चालक विशाल तिर्की और उसके दोस्त अंजित कुजूर के रूप में हुई है। विशाल तिर्की एक शिक्षिका का बेटा था और वह अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए घर से निकला था। इसी दौरान हर्राटिकरा इलाके में उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में घायल हुई युवतियों की पहचान निकिता कुजूर और तारा कुजूर के रूप में हुई है,जो कॉलेज की छात्राएं हैं। दोनों को गंभीर हालत में उपचार के लिए अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Tags:    

Similar News

लामनी पार्क में होगी पतंगबाजी प्रतियोगिता: विजेताओं को दिए जाएंगे आकर्षक पुरस्कार, आयोजन की तैयारियां शुरू

एक मांग एक मंच अभियान के दूसरे चरण का शंखनाद: संगठन ने 80 माह का एरियर्स और देय तिथि से डीए तत्काल देने की रखी मांग

जगदलपुर में मनाई गई स्वामी विवेकानंद की जयंती: युवाशक्ति को चेतना से जोड़ने का आह्वान बना कार्यक्रम का केंद्रीय भाव

गैस सिलेंडर से भरी पिकअप में लगी आग: एक-एक कर हाईवे पर ही बम की तरह फटते रहे सिलेंडर, देखिए EXCLUSIVE VIDEO

सांसद संकुल विकास परियोजना की समीक्षा बैठक: सीएम साय बोले- जनजातीय विकास को इससे मिलेगी गति