CGPSC-2023 : टॉपर रविशंकर के गांव में जश्न, सरकारी स्कूल से शुरू हुआ सफर, कैसा रहा संघर्ष का सफर, पढ़िए

बलौदाबाजार जिले के एक छोटे से गांव के किसान का बेटा डिप्टी कलेक्टर बना। आइए जानते हैं, CGPSC- 2023 परीक्षा के टॉपर रविशंकर वर्मा के संघर्ष की कहानी।

Updated On 2024-11-29 14:33:00 IST
CGPSC- 2023 टॉपर रविशंकर वर्मा

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने CGPSC- 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में रविशंकर वर्मा ने प्रथम स्थान हासिल किया है। रविशंकर पलारी क्षेत्र के कोसमंदी गांव के निवासी है। उनका चयन डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ है। उनके पिता बालकृष्ण वर्मा किसान और  माता योगेश्वरी गृहणी है।

नोएडा के निजी कंपनी कार्यरत थे रविशंकर 
CGPSC- 2023 टॉपर रविशंकर चार भाई बहनों में सबसे छोटे बेटे हैं। रविशंकर पहले नोएडा में एक निजी कंपनी में काम करते थे। साल 2021 में CGPSC में रोजगार अधिकारी के लिए चयन होने के बाद नोएडा से वापस आ गए। वर्तमान में वे कोरिया जिले में प्रशिक्षण ले रहे थे। रविशंकर के बड़े भाई प्राइवेट करता है और दो बहनें शिक्षिका हैं।

इसे भी पढ़ें....CGPSC- 2023 के नतीजे जारी : रविशंकर वर्मा बने पीएससी टॉपर

बचपन से पढ़ाई में होशियार था रविशंकर 
रविशंकर की उपलब्धि पर उनके परिवार में ख़ुशी की लहर है। परिणाम आने के बाद से ही उनके घरों में बधाई देने वालों को सिलसिला जारी है। रविशंकर के पिता बालकिशन वर्मा ने बताया कि, रवि पढ़ाई- लिखाई में शुरू से ही होशियार था। आठवीं तक की पढ़ाई गांव के ही हिंदी मीडियम प्राइमरी स्कूल में हुई है। वहीं आगे की पढाई उसने एनआईटी रायपुर से की है। उनके पिता ने आगे कहा कि, उसकी उपलब्धि को लेकर हमें बहुत खुशी है हमारा बेटा एक छोटे से गांव से निकलकर इतने बड़े पद पर पहुंच गया।

गांव का नाम किया रोशन 
रविशंकर के शिक्षक रामकुमार साहू ने बताया कि, रवि को मैं गणित विषय पढ़ता था। वह काफी कुशाग्र बुद्धि का था। उसकी इस सफलता को लेकर हमारे गांव के साथ ही साथ शाला का भी नाम रोशन हुआ है। साथ की रविशंकर को बचपन में पढ़ाने वाले शिक्षक ने उन्हें उनकी इस उपलब्धि पर बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी। 

Similar News