कांग्रेस ने अध्यक्ष प्रत्याशियों का किया ऐलान : बालोद से पद्मनी साहू और दल्लीराजहरा से रवि जायसवाल को किया उम्मीदवार घोषित
कांग्रेस ने बालोद और दल्लीराजहरा नगर पालिका के अध्यक्ष प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। जहां बालोद से पद्मनी साहू को, और दल्लीराजहरा से रवि जायसवाल को उम्मीदवार घोषित किया है।
By : रमन द्विवेदी
Updated On 2025-01-27 21:41:00 IST
बालोद। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने बालोद और दल्लीराजहरा नगर पालिका के अध्यक्ष प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। जहां बालोद से पद्मनी साहू को, और दल्लीराजहरा से रवि जायसवाल को उम्मीदवार घोषित किया है। काफी कशमकश और विरोध के बाद लिस्ट जारी की गई है।