पूर्व गृहमंत्री का बड़ा खुलासा: ननकी बोले - तत्कालीन केंद्र सरकार ने नहीं दी फोर्स, नक्सलियों को कर रही थी मदद

पूर्व गृहमंत्री ननकी ने कहा कि, जब डॉ. रमन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री थे, तब नक्सलियों का खात्मा हो जाता, लेकिन उस समय केन्द्र सरकार नक्सलियों की मदद कर रही थी।

Updated On 2025-05-27 11:32:00 IST

पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर (फाइल फोटो)

बिलासपुर। प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता ननकीराम कंवर ने कहा है कि जब डॉ. रमन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री थे, तब नक्सलियों का खात्मा हो जाता, लेकिन उस समय केन्द्र सरकार नक्सलियों की मदद कर रही थी। केंद्र से मांगने पर भी फोर्स नहीं भेजी गई थी। उन्होंने अपनी ही पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पर तीन बार चुनाव हरवाने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। उन्होंने वर्तमान छत्तीसगढ़ सरकार को फेल बताते हुए कहा है कि हर जगह भ्रष्टाचार हो रहा है, बिना पैसे के कोई काम नहीं हो रहा है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर सोमवार को बिलासपुर कलेक्टोरेट पहुंचे थे, पत्रकारों से चर्चा की। उनका कहना है। कि वे कहीं भी रहें, जनता और कार्यकर्ता का काम करते रहेंगे। श्री कंवर ने पूर्ववर्ती केन्द्र सरकार को घेरते हुए कहा कि जब वे गृहमंत्री थे, तभी तय कर लिया था कि प्रदेश में नक्सलियों का सफाया करना है, उस समय केन्द्र सरकार नक्सलियों की मदद कर रही थी। केन्द्र न फोर्स दे रही थी और न ही आर्थिक मदद कर रही थी।

विष्णुदेव सरकार सुशासन की संकल्पना को लेकर कर रही काम : भाजपा
पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर के बयान को लेकर पार्टी की ओर से किसी बड़े नेताओं का कोई बयान सामने नहीं आया है, किन्तु जिला भाजपा प्रवक्ता प्रणव शर्मा समदरिया का कहना है कि ननकीराम कंवर हमारे वरिष्ठ नेता हैं उनकी गणना पार्टी के कद्दावर नेताओं में होती है। वे हम सभी के सम्मानीय हैं। उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली | सरकार प्रदेश में सुशासन की संकल्पना को लेकर कार्य कर रही है। यही वजह है कि सुशासन तिहार के माध्यम से समाधान शिविरों का आयोजन कर जनहित के मामले का मौके पर ही त्वरित निराकरण किया जा रहा है। विष्णुदेव साय की सरकार ने चुनाव पूर्व अपने संकल्प पत्र में किए गए अधिकांश बड़े वायदों को एक साल से भी कम समय में पूरा कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है। वर्तमान में नक्सल समस्या पर केन्द्र और छत्तीसगढ़ सरकार जिस तरह से प्रभावी कदम उठा रही है, ये किसी से छुपा नहीं है।



Tags:    

Similar News