जिला पंचायत अध्यक्ष कक्ष का लोकार्पण: जिले के प्रभारी मंत्री टंक राम वर्मा ने काटा फीता, अनेक जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

धमतरी जिला मुख्यालय में सोमवार को जिला पंचायत अध्यक्ष के कक्ष का लोकार्पण हुआ। इस अवसर पर मंत्री टंकराम वर्मा भी मौजूद रहे।

Updated On 2025-05-19 17:13:00 IST

जिला पंचायत अध्यक्ष कक्ष का लोकार्पण करते हुए मंत्री टंक राम वर्मा

गोपी कश्यप-नगरी। धमतरी जिला मुख्यालय में सोमवार 19 मई को एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक उपलब्धि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष कक्ष का लोकार्पण समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री टंक राम वर्मा ने विधिवत पूजन-अर्चन कर और फीता काटकर कक्ष का शुभारंभ किया।

इस गरिमामयी अवसर पर अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस, धमतरी महापौर रामू रोहरा, धमतरी विधायक ओंकार साहू, छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नेहरू निषाद, पूर्व विधायक इंदर चंद चोपड़ा एवं रंजना साहू, जिला पंचायत सभापति अजय फत्ते लाल ध्रुव, जिला पंचायत सदस्य गरिमा नेताम, वरिष्ठ भाजपा नेता कवींद्र जैन, रविशंकर दुबे, डेनिस चंद्राकर, कमल डागा, मनोहर मानिकपुरी, रामभुवन सार्वा, श्रीमती सोनी सार्वा, आर्यन सार्वा, आर्वी सार्वा, खेमेन्द्र साहू, प्रदीप सोन, परसराम साहू सहित अनेक कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित थे। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों में कलेक्टर अविनाश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार एवं जिला पंचायत सीईओ रोमा श्रीवास्तव ने भी समारोह में सहभागिता की।


अतिथियों ने कक्ष की महत्ता पर डाला प्रकाश
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने जिला पंचायत अध्यक्ष कक्ष की आवश्यकता और इसकी भूमिका पर प्रकाश डालते हुए इसे जनसेवा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। भाजपा कार्यकर्ताओं और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी से कार्यक्रम में उत्साह और गरिमा का विशेष संचार देखने को मिला।

Tags:    

Similar News

लामनी पार्क में होगी पतंगबाजी प्रतियोगिता: विजेताओं को दिए जाएंगे आकर्षक पुरस्कार, आयोजन की तैयारियां शुरू

एक मांग एक मंच अभियान के दूसरे चरण का शंखनाद: संगठन ने 80 माह का एरियर्स और देय तिथि से डीए तत्काल देने की रखी मांग

जगदलपुर में मनाई गई स्वामी विवेकानंद की जयंती: युवाशक्ति को चेतना से जोड़ने का आह्वान बना कार्यक्रम का केंद्रीय भाव

गैस सिलेंडर से भरी पिकअप में लगी आग: एक-एक कर हाईवे पर ही बम की तरह फटते रहे सिलेंडर, देखिए EXCLUSIVE VIDEO

सांसद संकुल विकास परियोजना की समीक्षा बैठक: सीएम साय बोले- जनजातीय विकास को इससे मिलेगी गति

टमाटर से भरी पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर: मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत, सारा टमाटर खेत में बिखरा