एसएसपी कार्यालय का घेराव: पूर्व डीआईजी के खिलाफ लामबंद हुआ बक्सर राजपूत क्षत्रिय समाज
बिलासपुर में रिटायर्ड डीआईजी पुहकल सिंह ठाकुर के खिलाफ बक्सर राजपूत क्षत्रिय समाज ने मोर्चा खोल दिया है। गुरुवार को समाज के दर्जनों लोगों ने एसएसपी कार्यालय का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया।
बक्सर राजपूत क्षत्रिय समाज ने किया एसएसपी कार्यालय का घेराव
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रिटायर्ड डीआईजी पुहकल सिंह ठाकुर के खिलाफ बक्सर राजपूत क्षत्रिय समाज ने मोर्चा खोल दिया है। गुरुवार को समाज के दर्जनों लोगों ने एसएसपी कार्यालय का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया। समाज ने ठाकुर पर पद और प्रभाव का दुरुपयोग कर समाज के केंद्रीय अध्यक्ष द्वारा सिंह राजपूत को झूठे मामले में फंसाने का आरोप लगाया।
उनका कहना है कि रिटायर्ड डीआईजी जो की समाज के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल में संगठन के लाखों रुपयों का गबन किया। जब उनकी अनियमितता वर्तमान अध्यक्ष को पता चली तो पूर्व डीआईजी ने अपनी गलती छुपाने और वर्तमान अध्यक्ष दारा सिंह की छवि धूमिल करने की नियत से दुर्भावनावश संगठन के दस्तावेजों में छेड़छाड़ की शिकायत कर दी।
प्रदर्शनकारियों ने इन मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
सिविल लाइन थाना पुलिस ने पूर्व डीआईजी के प्रभाव में आकर बिना किसी जांच के दस्तावेज में छेड़छाड़ के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली। प्रदर्शनकारियों ने ज्ञापन सौंपकर एफआईआर निरस्त करने, निष्पक्ष जांच कराने और झूठी शिकायत करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है। समाज ने चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।