IAS अफसरों का प्रमोशन: सारांश मित्तर, पदुम सिंह एल्मा सहित चार अफसरों का हुआ प्रमोशन, आदेश जारी
छत्तीसगढ़ सरकार ने 2010 बैच के IAS सारांश मित्तर, पदुम सिंह एल्मा, रमेश कुमार शर्मा और धर्मेश कुमार साहू को पदोन्नत किया गया है।
By : रमन द्विवेदी
Updated On 2026-01-12 15:29:00 IST
महानदी भवन
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने चार आईएएस अफसरों के प्रमोशन का आदेश जारी किया है। 2010 बैच के IAS सारांश मित्तर, पदुम सिंह एल्मा, रमेश कुमार शर्मा और धर्मेश कुमार साहू को पदोन्नत किया गया है। सस्पेंड होने की वजह से रानू साहू का प्रमोशन रोक दिया गया है। इसके साथ ही उनके पति जेपी मौर्या का प्रमोशन भी सरकार ने रोक दिया है।