बिहार जाएंगे सीएम साय: प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन की नामांकन रैली में होंगे शामिल
सीएम विष्णुदेव साय गुरुवार को छत्तीसगढ़ के प्रभारी नितिन नबीन नामांकन रैली में शामिल होने के लिए बिहार रवाना होंगे। उनके साथ दोनों डिप्टी सीएम भी मौजूद रहेंगे।
सीएम विष्णुदेव साय
रायपुर। बिहार में विधानसभा 2025 का चुनावी बिगुल चूका है। ऐसे में बीजेपी ने अब तक प्रत्याशियों की दो सूचियां घोषित कर दी है। छत्तीसगढ़ के प्रभारी नितिन नबीन बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से अपना पर्चा भरेंगे। कल सीएम विष्णुदेव साय उनकी नामांकन रैली में शामिल होंगे। बीजेपी के कई दिगज्ज नेता चुनाव प्रचार के लिए बिहार रवाना हो चुके हैं।
पूर्व में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, सीएम श्री साय गुरुवार की सुबह 8 बजे रायपुर से प्रस्थान करेंगे और 9:40 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से बंगला नंबर 3 टेलर रोड पहुंचने के बाद वे मंदिरों में दर्शन करेंगे। इसके बाद वे स्काउट एंड गाइड ग्राउंड में आमसभा में भाग लेंगे, जहां वे उनकी नामांकन रैली को संबोधित करेंगे। नितिन नबीन की नामांकन रैली में शामिल होने के बाद दोपहर 1:10 बजे हेलीकॉप्टर से तारापुर पहुंचेंगे। जहां वे 1:15 से 2:00 बजे तक आमसभा को संबोधित करेंगे।
सीएम के साथ दोनों डिप्टी सीएम भी रहेंगे मौजूद
सभा के बाद वे 2:05 बजे तारापुर से हेलीकॉप्टर द्वारा पटना लौटेंगे और दोपहर 2:55 बजे जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट पटना पहुंचेंगे। इसके बाद वे बंगला नं. 03, टेलर रोड पर कुछ समय विश्राम करेंगे। मुख्यमंत्री साय शाम 4 बजे पटना से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और 5:30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सीएम निवास लौटेंगे। उनके साथ दोनों डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा भी मौजूद रहेंगे।