छात्रा ने स्कूल में लगा ली फांसी: सुसाइड नोट में प्राचार्य पर लगाए यौन प्रताड़ना के आरोप, आरोपी प्राचार्य गिरफ्तार
जशपुर जिले में स्कूल के प्राचार्य की यौन प्रताडऩा से तंग आकर नाबालिग बालिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या लिया। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है।
इसी स्थान पर छात्रा ने लगाई फांसी
खुर्शीद कुरैशी- जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से आत्महत्या का मामला सामने आया है यहां के निजी शिक्षण संस्थान में पढ़ने वाली नाबालिग बच्ची ने फांसी लगाकर जान दे दी। मौके से सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें उसने स्कूल के प्राचार्य पर यौन प्रताडऩा के आरोप लगाये हैं। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी प्राचार्य को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला बगीचा थाना क्षेत्रांतर्गत एक अशासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल का है। जहां की एक नाबालिग छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। आत्महत्या करने से समूचे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना स्थल से सुसाइड नोट बरामद हुआ है। जिसमें छात्रा ने स्कूल के प्राचार्य कुलदीपन टोपनो पर यौन प्रताडऩा के आरोप लगाते हुए, परेशान होकर आत्महत्या करने की बात कही है।
आरोपी प्रिंसिपल हिरासत में
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और एफ एसएल की टीम मौके पर पहुंची हुई है। वहीं मृत छात्रा के परिजन मौके पर पहुंचे हुए हैं। सुसाइड नोट में कथित तौर पर स्कूल के प्रिंसिपल पर छेड़छाड़ और सैक्सुअल हरासमेंट की बात कही गई है। पुलिस प्रिंसिपल को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
बिना अनुमति संचालित किया जा रहा छात्रावास
यह घटना गवासी गांव का है, जहां गांव के ही लोगों के द्वारा ही निजी शिक्षण संस्थान चलाया जा रहा है। यहां दूर- दराज के छात्राओं के लिए आवासीय सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। बताया जा रहा है कि, आत्महत्या करने वाली छात्रा जिले के पत्थलगांव क्षेत्र के हीरवापारा की रहने वाली थी और यहीं रहकर पढ़ाई करती थी। जिस शिक्षण संस्थान में छात्रा ने आत्महत्या की उस शिक्षण संस्थान को छात्रावास संचालित करने की अनुमति नहीं है और बगैर किसी अनुमति के यहां छात्रावास संचालित किया जा रहा है।