ग्रामीण की संदिग्ध मौत से सनसनी: हत्या की जताई जा रही आशंका, जांच में जुटी पुलिस

मुंगेली जिले में ग्राम कुधुरताल में एक ग्रामीण की संदिग्ध अवस्था में लाश मिलने से हड़कंप मच गया। इस मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।

Updated On 2025-12-19 12:24:00 IST

मृतक कोमल बंजारा

राहुल यादव - लोरमी। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां लोरमी के ग्राम कुधुरताल में शुक्रवार सुबह एक ग्रामीण की संदिग्ध अवस्था में लाश मिलने से हड़कंप मच गया। शव से कुछ दूरी पर मृतक की बाइक लावारिस हालत में मिली। सूचना पर लालपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त में जुट गई। मृतक की पहचान ग्राम डुमरहा (थाना चिल्फी) निवासी कोमल बंजारा (45) के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक के हाथ की उंगली में चोट के निशान, एक पैर का जूता अलग और कपड़े अस्त-व्यस्त थे, जिससे मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। बताया जा रहा है कि, कोमल बंजारा 18 दिसंबर की शाम बाबा गुरु घासीदास के तीन दिवसीय मेले में शामिल होने बाइक से निकला था।


पीएम के बाद मौत के कारणों का होगा खुलासा
पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा कार्रवाई की है। मौके पर फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है। जरूरत पड़ने पर डॉग स्क्वॉड भी लिया जाएगा। थाना प्रभारी अमित गुप्ता और एसडीओपी हरविंदर सिंह ने बताया कि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल, पुलिस विवेचना जारी है।


जमीन विवाद में मर्डर
वहीं कुछ महीने पहले ही जशपुर जिले में जमीन विवाद को लेकर दो लोगों की मौत के बाद शुक्रवार को शहर में तनाव की स्थिति बन गई थी। मृतक चोकरो यादव के परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सिविल अस्पताल के सामने लाश रखकर चक्का जाम कर दिया।

मृतक के परिजनों ने लाश सड़क पर रखकर किया चक्का जाम
परिजनों का आरोप था कि, मृतक के भाई गोवर्धन यादव की नामजद शिकायत दर्ज होने के बाद भी 18 घंटे बीत जाने तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिससे गुस्साए परिजनों और समाज के लोगों ने सड़क पर लाश रखकर विरोध शुरू कर दिया।


पदस्थ एसआई संतोष तिवारी का अन्यत्र स्थानांतरण
मिली जानकारी के अनुसार, मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी डॉ. ध्रुवेश जायसवाल मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बातचीत की। जिसमें उनकी बात मानी गई और एसडीओपी ने तत्काल कदम उठाते हुए मौके पर ही पत्थलगांव थाने में पदस्थ एसआई संतोष तिवारी का अन्यत्र स्थानांतरण कर दिया।

Tags:    

Similar News