तेलंगाना पुलिस के सामने 35 नक्सलियों का आत्मसमर्पण: हिडमा के साथी और केएमडीसी कमांडर भी शामिल

बीजापुर जिले में नक्सल मोर्चे पर तेलंगाना पुलिस के सामने 35 नक्सली करेंगे आत्मसमर्पण, हिडमा बटालियन और केएमडीसी कमांडर शामिल।

Updated On 2025-12-19 11:42:00 IST

35 नक्सलियों का आत्मसमर्पण

गणेश मिश्रा- बीजापुर। छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर सक्रीय नक्सली नेटवर्क को तगड़ा झटका लगने वाला है। मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को तेलंगाना पुलिस के समक्ष 35 नक्सली आत्मसमर्पण करेंगे, जिनमें संगठन के कई हार्डकोर और सक्रीय सदस्य शामिल हैं।

खास बात यह है कि, इस आत्मसमर्पण में कुख्यात नक्सली हिडमा के बटालियन से जुड़े कमांडर भी शामिल हैं। इसके साथ ही केएमडीसी के कमांडर एरौल्ला रवि उर्फ प्रशांत भी आत्मसमर्पण करेंगे।

सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़
वहीं शुक्रवार को नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ इलाके में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ चल रही है। सुरक्षाबलों की प्रभावी कार्रवाई में अब तक एक नक्सली को मार गिराया गया है, जिसके पास से हथियार समेत शव बरामद किया गया है।

रुक-रुक कर फायरिंग जारी
मिली जानकारी के अनुसार, यह मुठभेड़ नक्सल विरोधी अभियान के दौरान शुरू हुई, जहां जवानों ने इलाके में मौजूद नक्सलियों को घेर लिया। दोनों ओर से रुक-रुक कर फायरिंग जारी है, जिससे मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।

नारायणपुर में 11 नक्सलियों ने डाले हथियार
17 दिसंबर को नारायणपुर में 11 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। इनमें तीन ASM और दो DCM मेंबर शामिल है, जिन पर कुल 37 लाख का ईनाम रखा गया था। सभी नक्सलियों ने नारायणपुर SP रॉबिनसन गुड़िया के सामने आत्मसमर्पण किया है। सभी समर्पित नक्सली अबूझमाड़ के बीहड़ों में सक्रिय थे। 34 ईनामी नक्सलियों ने डाले थे हथियारवहीं मंगलवार को बीजापुर एसपी कार्यालय में 84 लाख के कुल 34 ईनामी नक्सलियों ने समर्पण कर दिया है। नक्सलियों ने एसपी बीजापुर और DIG CRPF के समक्ष हथियार डाले थे।

15 नक्सलियों की हुई थी गिरफ़्तारी
तेलंगाना स्टेट कमेटी का सबसे बड़ा नक्सली कमांडर दामोदर उर्फ़ चोक्का राव को मंचिराल से गिरफ्तार करने की खबर सामने आई थी। बताया गया था कि, दामोदर के साथ कुल 15 नक्सलियों को मंचिराल एक मकान से गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार नक्सलियों में 9 महिला और 7 पुरुष नक्सली शामिल हैं। सभी नक्सलियों को हैदराबाद DGP कार्यालय ले जाने की बात कही जा रही थी।

Tags:    

Similar News