नए साल से पहले ड्रग्स पर बड़ी कार्रवाई: रायपुर रेलवे स्टेशन के बाहर 80 लाख की कोकीन जब्त, युवक गिरफ्तार

राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन के बाहर पुलिस ने 16.56 ग्राम कोकीन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया, जब्त ड्रग्स की कीमत करीब 80 लाख रुपये आंकी गई है।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-12-19 11:42:00 IST

गंज थाना क्षेत्र का मामला

रायपुर। छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर से नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की खबर सामने आई है। रेलवे स्टेशन के बाहर पुलिस ने एक युवक को कोकीन ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 16.56 ग्राम कोकीन बरामद की गई है, जिसकी कीमत करीब 80 लाख रुपये बताई जा रही है।

स्टेशन के बाहर हुई कार्रवाई
पुलिस को सूचना मिली थी कि रेलवे स्टेशन के बाहर संदिग्ध गतिविधि देखी जा रही है। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची टीम ने युवक को हिरासत में लेकर तलाशी ली, जिसमें कोकीन बरामद हुई।

16.56 ग्राम कोकीन जब्त
तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 16.56 ग्राम कोकीन मिली, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। अंतरराष्ट्रीय बाजार के हिसाब से इसकी कीमत करीब 80 लाख रुपये आंकी गई है।


नए साल के जश्न के लिए खपाने की आशंका
पुलिस को आशंका है कि आरोपी यह कोकीन नए साल के जश्न के दौरान खपाने की फिराक में था। इस एंगल से भी जांच की जा रही है कि इसके पीछे कोई संगठित गिरोह तो नहीं है।

आरोपी से पूछताछ जारी
फिलहाल पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कोकीन कहां से लाई गई और इसे किन लोगों तक पहुंचाया जाना था।

गंज थाना क्षेत्र का मामला
यह पूरी कार्रवाई गंज थाना क्षेत्र में की गई है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News