सुकमा SDOP पर चाकू से हमला: दंतेवाड़ा में दिया वारदात को अंजाम, एक आरोपी गिरफ्तार

दंतेवाड़ा जिले के TVS शोरूम के पास सुकमा के SDOP तोमेश वर्मा पर चाकू से हमला हुआ। दुर्ग निवासी आरोपी रविशंकर साहू गिरफ्तार।

Updated On 2025-12-19 16:06:00 IST

आरोपी रविशंकर साहू

लीलाधर राठी- सुकमा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां सुकमा जिले के एसडीओपी तोमेश वर्मा पर अज्ञात युवक ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। यह सनसनीखेज वारदात शहर के TVS शोरूम के पास हुई, जहां अचानक हुए हमले से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

हमले में घायल एसडीओपी तोमेश वर्मा को तत्काल लाज के लिए जिला अस्पताल दंतेवाड़ा ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हमलावर युवक को दंतेवाड़ा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।

हमले का कारण है अदालत में चल रहे एक पुराना प्रकरण
दरअसल, न्यायालयीन प्रकरण के संबंध में 19 दिसंबर को सुकमा जिले के उप पुलिस अधीक्षक (DSP) तोमेश वर्मा जिला न्यायालय दंतेवाड़ा आए हुए थे। इसी दौरान दंतेवाड़ा के बाजार क्षेत्र में एक युवक और एक युवती ने अचानक चाकू से DSP तोमेश वर्मा पर हमला कर दिया। डीएसपी और आरोपियों के मध्य दुर्ग जिले की अदालत में चल रहे एक पुराने प्रकरण को ही इस हमले का कारण बताया जा रहा है। घायल DSP तोमेश वर्मा को जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में भर्ती कराया गया है। वर्तमान में उनकी स्थिति खतरे से बाहर है।

दुर्ग का निवासी है आरोपी
मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी की पहचान रविशंकर साहू, निवासी दुर्ग के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि, आरोपी रजनिशा वर्मा नामक महिला के साथ दंतेवाड़ा आया था और उसने सुकमा से एसडीओपी का पीछा करते हुए दंतेवाड़ा तक पहुंचकर इस वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल, पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है। 

Tags:    

Similar News