'सीएम ट्रॉफी' अखिल भारतीय फुटबॉल चैंपियनशिप का आगाज: विधायक अनुज शर्मा ने किया शुभारंभ, खरोरा के लिए गर्व का विषय

खरोरा के मैदान में JSF एसोसिएशन ने 'सीएम ट्रॉफी अखिल भारतीय फुटबॉल चैंपियनशिप' का आयोजन किया। जिसका शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अनुज शर्मा ने किया।

Updated On 2026-01-08 17:21:00 IST

मुख्य अतिथि विधायक अनुज शर्मा का स्वागत करते हुए

खरोरा। विधानसभा के नगर पंचायत खरोरा में खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से खरोरा के खेल मैदान में जेएसएफ (JSF) एसोसिएशन द्वारा आयोजित 'सीएम ट्रॉफी अखिल भारतीय फुटबॉल चैंपियनशिप' का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धरसींवा विधायक अनुज शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर और फुटबॉल को किक मारकर प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया। इस अखिल भारतीय चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के साथ-साथ देश के विभिन्न राज्यों की प्रतिष्ठित फुटबॉल टीमें हिस्सा ले रही हैं।


इस अवसर पर विधायक अनुज शर्मा नें कहा कि, खरोरा के लिए यह बड़े गर्व का विषय है कि जेएसएफ एसोसिएशन के प्रयासों से यहाँ 'सीएम ट्रॉफी अखिल भारतीय फुटबॉल चैंपियनशिप' का आगाज हो रहा है। देश के कोने-कोने से आए खिलाड़ियों को इस पावन धरा पर देखकर मन बहुत हर्षित है। मैं आप सभी का छत्तीसगढ़ की इस धरती पर हृदय से स्वागत और अभिनंदन करता हूँ।


युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा प्रदान करने का उद्देश्य
विधायक अनुज का कहना है कि, फुटबॉल केवल एक खेल नहीं है, बल्कि यह समयबद्धता, टीम वर्क और संघर्ष का प्रतीक है। मैदान पर जब आप दौड़ते हैं, तो वह केवल गोल करने की दौड़ नहीं होती, बल्कि वह आपके लक्ष्यों को प्राप्त करने का जुनून होता है। हमारी सरकार और मुख्यमंत्री का भी यही सपना है कि, खेल के माध्यम से हम युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा प्रदान करें।




क्षेत्र में खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं और मंच मिले- विधायक अनुज
उन्होंने कहा कि, 'सीएम ट्रॉफी' का यह आयोजन उसी विजन का एक हिस्सा है। मेरे युवा साथियों, हार और जीत खेल के दो पहलू हैं, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण है आपकी 'खेल भावना'। मैदान से आप जो अनुशासन और धैर्य सीखकर जाएंगे, वह आपके जीवन के हर मोड़ पर काम आएगा। मैं चाहता हूँ कि, खरोरा के इस मैदान से ऐसी प्रतिभाएं निकलें जो भविष्य में देश का प्रतिनिधित्व करें और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तिरंगा लहराएं। मेरा यह निरंतर प्रयास है कि, धरसींवा विधानसभा के हर क्षेत्र में खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं और मंच मिले।




विधायक अनुज ने सभी टीमों को दी शुभकामनाएं
विधायक अनुज ने आगे कहा कि, जेएसएफ एसोसिएशन ने जिस प्रकार का शानदार आयोजन किया है, वह काबिले तारीफ है। मैं आयोजन समिति को आश्वस्त करता हूँ कि खेल और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए जो भी सहयोग आवश्यक होगा, मैं उसके लिए हमेशा तैयार खड़ा हूँ। मैं इस चैंपियनशिप के सफल आयोजन की कामना करता हूँ और सभी टीमों को शुभकामनाएं देता हूँ। जमकर खेलिए, जोश के साथ खेलिए और खरोरा की यादें अपने साथ लेकर जाइए।


उद्घाटन समारोह में ये रहे मौजूद
उद्घाटन समारोह में विधायक अनुज शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, टिकेश्वर मनहरे , सुरेंद्र वर्मा, अनिल सोनी, सुमीत सेन, सोना वर्मा, नरेंद्र ठाकुर, रश्मि वर्मा,सहित जेएसएफ एसोसिएशन के पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, खेल प्रेमी और बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे। मैच देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे पूरा खेल मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

Tags:    

Similar News

अवैध रूप से डुप्लीकेट यूरिया की बिक्री: पुलिस की बड़ी कार्रवाई में एक गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार

राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी: सीएम साय बोले- बालोद बना भारत की युवा शक्ति का नया केंद्र

अकलवारा में भागवत महापुराण का पंचम दिन: आचार्य बिरेंद्र चतुर्वेदी ने कहा - दान करने से धन की शुद्धि होती है