IPL से पहले रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: विदेश से आकर ऑनलाइन सट्टा का खेल चला रहे थे 50 लाख रुपयों के साथ चार आरोपी गिरफ्तार
IPL से पहले रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई की है। विदेश से आकर चार आरोपी ऑनलाइन सट्टा का खेल चला रहे थे। पुलिस ने 50 लाख नगदी रकम जब्त किए।
ये चार आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में क्राइम ब्रांच ने बड़ी सफलता हासिल की है। जहां IPL से पहले ऑनलाइन सट्टा के खिलाफ रायपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही की है। विदेश से आकर IPL मैचेस से पहले फील्डिंग जमाते हुए 04 ऑनलाइन बुकी गिरफ्तार किए गए हैं। आपको बता दें कि, पहली बार 50 लाख नगदी रकम जब्त की गई है। यह गिरोह इंडिया आकर ऑनलाइन सट्टा की युवाओं को ट्रेनिंग दे रहा था। मास्टरमाइंड विक्रम कोरी और अकरम समेत 4 ऑनलाइन बुकी गिरफ्तार किए है। गंज थाना में FIR दर्ज हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, 8 जनवरी को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना मिली थी। थाना गंज क्षेत्रांतर्गत पाठक हॉस्पिटल रोड स्थित सिंधु भवन पार्किंग के पास चारपहिया वाहन में सवार कुछ व्यक्ति ऑन लाईन सट्टा संचालित कर रहे है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम ने चारपहिया वाहन को चिन्हांकित किया।
सभी आरोपी लगातार पुलिस को करते रहे गुमराह
वाहन के पास जाकर देखने पर वाहन के अंदर 04 व्यक्ति सवार थे, जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम रितेश गोविंदानी, मोहम्मद अख्तर, विक्रम राजकोरी और सागर पिन्जानी होना बताया। टीम के सदस्यों ने उनके लैपटॉप और मोबाईल फोन को चेक करने पर उनके द्वारा ऑनलाईन बैटिंग साईट्स 01. Allpanelexch.com 02. Power7777.com 03. Powerexch.com 04. Classicexch99.com के मास्टर आई.डी./आई.डी. के माध्यम से ऑनलाईन सट्टा (बैटिंग) संचालित करना पाया गया। साथ ही उनके पास लाखों रूपये नगदी रकम भी था। इस संबंध में पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब देकर पुलिस टीम को लगातार गुमराह किया जा रहा था।
कमीशन लेकर खिलाते थे ऑनलाईन सट्टा
चारों आरोपियों से जब्त मोबाईल फोन को चेक करने पर पाया गया कि, आरोपी रितेश गोविंदानी और सागर पिंजानी ऑनलाईन सट्टा खेलने-खिलाने वालों को अलग-अलग ऑनलाईन बैटिंग साईट का मास्टर आई.डी. कमीशन बेस पर उपलब्ध कराते थे। जिसमें आरोपी मोहम्मद अख्तर और विक्रम राजकोरी अन्य ग्राहकों को अलग-अलग ऑनलाईन बैटिंग साईट का आई.डी. कमीशन बेस पर उपलब्ध कराकर सभी चारों आरोपी अवैध रूप से लाभ लेते थे।
आरोपियों के कब्जे से ये सामान जब्त
आरोपी रितेश गोविंदानी, मोहम्मद अख्तर, विक्रम राजकोरी और सागर पिन्जानी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी रकम 50 लाख 35 हजार रुपये 2 नग लैपटाप, 10 नग मोबाईल फोन और हुंडई टक्सन कार क्रमांक सी जी 04 एन क्यू 7745 जुमला कीमती लगभग 80,00,000 रूपये, पासपोर्ट, एटीएम कार्ड, चेक बुक, केल्क्यूलेटर जब्त कर कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं-
1. रितेश गोविंदानी पिता प्रहलाद गोविंददानी उम्र 32 वर्ष निवासी ए-602 ओम श्री अपार्टमेंट शंकर नगर थाना खम्हारडीह रायपुर।
2. मोह. अख्तर पिता मोह. आरिफ उम्र 32 वर्ष निवासी मौदहापारा गली नंबर 02 थाना मौदहापारा जिला रायपुर।
3. विक्रम राजकोरी पिता मोहन राजकोरी उम्र 32 वर्ष निवसी ए-206 वेदा इंटरनेशनल के पीछे सुंदर नगर थाना डी.डी. नगर जिला रायपुर।
4. सागर पिंजानी पिता अनुप पिंजानी उम्र 30 वर्ष अश्वनी नगर एकता कैम्पस मकान नंबर 17 थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर।