जशपुर में लोनर हाथी का आतंक: 10 दिनों से क्षेत्र में कर रहा विचरण, घर और फसलों का पहुंचा रहा नुकसान
जशपुर जिले के पत्थलगांव वन परिक्षेत्र के अंतर्गत दो अलग-अलग गांवों में एक दंतैल लोनर हाथी बीते 10 दिनों से लगातार उत्पात मचा रहा है।
लोनर हाथी ने घरों को पहुंचाया नुकसान
अजय सूर्यवंशी-जशपुर। छत्तीसगढ़ का जशपुर जिले के पत्थलगांव वन परिक्षेत्र के अंतर्गत दो अलग-अलग गांवों में एक दंतैल लोनर हाथी बीते 10 दिनों से लगातार उत्पात मचा रहा है। हाथी ने बीती रात दो अलग- अलग गांवों के तीन घरों को क्षतिग्रस्त किया है। हाथी की गतिविधियों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है औऱ ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर है।
दरअसल, बीती रात ग्राम कुड़ेकल खजरी में दंतैल हाथी ने चमर साय और सुबल साय के घरों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं ग्राम शेखरपुर में हाथी ने देवानंद पैंकरा के घर को तोड़कर भीतर रखे अनाज को चट कर दिया। घर टूटने से पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गए हैं।
वन विभाग ग्रामीणों को कर रहे अलर्ट
इस संबंध में वन विभाग के एसडीओ के.एस. पैंकरा ने बताया कि, वन अमला की टीम हाथी की लगातार निगरानी कर रहा है। हाथी द्वारा की गई क्षति का आकलन कर मुआवजा प्रकरण तैयार किया जा रहा है। साथ ही प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों को हाथी से बचाव के लिए मुनादी कर सतर्क किया जा रहा है। प्रभावित लोगों को उचित स्थान पर छोड़ा जा रहा है।